अग्निशमन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान कासगंज जिला अस्पताल का फायर सिस्टम मिला डेड...

अग्निशमन अधिकारी के चेकिंग के दौरान जिला अस्पताल का फायर सिस्टम फेल कर्मचारियो को नहीं थी कोई जानकारी। 

झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग के तांडव के बाद कासगंज जिला अस्पताल का रियलिटी चेक... 

अग्निशमन विभाग द्वारा  चेकिंग के दौरान कासगंज जिला अस्पताल का फायर सिस्टम मिला डेड... 

झांसी की घटना से नही लिया कोई सबक... 

एटा /कासगंज उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी  भीषण आग के कारण 11 नवजात शिशुओं की मौत के मामला को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों सरकारी और प्राइवेट में फायर की सुविधा को अपडेट रखने को लेकर एक निर्देश जारी किये है। इसी के चलते आज जनपद कासगंज में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल का रियलिटी चेक किया गया जिसमें कासगंज के जिला अस्पताल व सीएच् सी पर फायर सिस्टम पूरी तरह से डेड पाया गया। आग लगने की दशा में यहां लगे हुये फायर संयंत्र काम करने की स्थिति में न पाए जाकर पूरी तरह से डेड पाए गए। 
झांसी के एनआईसीयू वार्ड  में आग लगने के कारण 11 बच्चों की जलकर हुई मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालो में फायर सिस्टम  के मनको को देखते हुए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं  जिसके चलते आज जनपद कासगंज में अग्निशमन अधिकारी आर के तिवारी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में फायर सिस्टम के मानक को चैक करने के लिये फायर अधिकारी पहुंचे पहुंचे तो देखा कि  जिला अस्पताल का फायर सिस्टम बिल्कुल मानकों के विपरीत पाया गया और पूरी तरह से डेड पाया गया। 
जब अग्निशमन अधिकारी ने आग लगने पर अलार्म बजने की बात कही तो देखा कि अलार्म सिस्टम का तार बाहर निकल पड़ा मिला तथा फायर सिस्टम पंप  पानी उठाने में फेल नजर आया।

 जिला अस्पताल की डिटेक्शन सिस्टम पानी का सिस्टम फायर,स्टिंग्यूजर खराब नजर आए। 

वहीं  जब अधिकारियों ने एनआईसीयू  वार्ड को चैक किया तो पता चला की वहां तैनात स्टाफ नर्स ब स्टाफ को फायर सिस्टम चलाने के बारे में जानकारी ही नहीं है।

जब अधिकारी ने तैनात स्टाफ से पूछताछ की तो वें लापरवाही कि हँसी हंसते हुये नजर आये।पूरे एनआईसीयू  में  एक फायर सिलेंडर मौजूद था। जबकि भविष्य में यदि घटना हुई तो झांसी जैसा हाल कासगंज जनपद में भी देखने को मिल सकता है। 

जिला अस्पताल में चेकिंग के दौरान अग्निशमन अधिकारी आरके तिवारी जिला अस्पताल के फायर सिस्टम के रखरखाव से ना खुश दिखे तथा  वहां कर्मचारियों को 1 साल पहले दिए हुए नोटिस के बारे में भी अवगत कराते नजर आए।
इस सम्बन्ध में जिला अग्निशमन अधिकारी कासगंज आर के  तिवारी ने अपनी रिपोर्ट कासगंज की जिला अधिकारी, एसपी और सीएमओ को भेज दी है और इस लापरवाही पर आग लगने की स्थिति में बडे नुकसान की चेतावनी भी दी है। 

बाइट --- आर के तिवारी,( जिला अग्निशमन अधिकारी, कासगंज )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ