मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले से ओपन बार,

मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले से ओपन बार, ना शासन का भय ना निवासियों की फिकर

संवाददाता आलोक तिवारी 
मथुरा जनपद का थाना हाइवे इलाका काफी चर्चाओं में बना रहता है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा नशा के कारोबार को लेकर सुनाई देती रहती है समाचार पत्रों मै भी आए दिन खबर प्रकाशित होती रहती है कि पुलिस ने अभियुक्त पकड़े और नशे की सामग्री जब्त की।

नशे बाजी मै सबसे बड़ा योगदान सरकार द्वारा आवंटित शराब के ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है ठेकेदारों द्वारा अपने ग्राहकों को खुली छूट दे रखी है कि खुल कर यही सड़कों पर शराब पार्टी जारी रखो जिसके लिए शराबियों की सुविधा के लिए हर सुविधा भी कराई जा रही है।

शराबी जमकर मथुरा की पॉश कॉलोनी कही जाने वाली पुष्पांजलि रोड लाजपत नगर बजरंग धर्म कांटे के आसपास खुले में शराब का सेवन कर रहे है जिन्हें किसी प्रकार का भय नहीं है अचरज की बात यह है कि पुलिस लगातार इलाके मै गश्त करती है क्या पुलिस की चेतक टीम को या थाना प्रभारी को गस्त के दौरान यह शराबियों का जमघट दिखाई नहीं देता या थाना प्रभारी कभी गस्त करने इस इलाके मै निकलते नहीं चेतक भी अपनी ड्यूटी दूर से ही पूरी कर निकल जाती है।

मथुरा जनपद का यह एक इकलौता एरिया नहीं है मथुरा का मंडी चौराहा तो शाम को ओपन बार की तरह सज जाता है, सबसे ज्यादा खतरा तो इस इलाके की रहने वाली महिलाओं को है जो शाम के वक्त इस इलाके से गुजर नहीं सकती, अगर मजबूरी बस निकालना पड़ता है शराब के नशे मै धुत शराबियों का झुंड इस कदर गंदी निगाहों से घूरता है मानो उस महिला ने राह निकल कार बड़ा गुनाह कर दिया।

इलाका पुलिस जाने किस अवसर का इंतजार कर रही है कि कोई बड़ी घटना घटित हो तब कुछ कार्यवाही करने की सोचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ