कर एवं कीमतों में वृद्धि के"आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स 'सरकार वापस ले ले. सत्य अहिंसा की पूरी ताकत इसे तोडूंगा

02 दिसंबर 2024
" महामहिम राष्ट्रपति"

'अंबेडकर स्मृति दिवस' 6 दिसंबर संसद पर पांच सत्याग्रहियों के साथ "सविनय अवज्ञा' करूंगा।.जीवन'स्वतंत्रता एकता संविधान' की हत्या करने वाले'आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स (क्योंकि संसद एवं 142 करोड लोगों की स्वीकृति नहीं) तोडूंगा वैसे ही जैसे गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत का नमक कानून तोड़ा था. 

"महोदया" "लोकतंत्र मर जाएगा" मैंने कई सौ पत्र ज्ञापन
माननीय उपराष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री वित्त मंत्री रेल मंत्री भूतल परिवहन मंत्री माननीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रेषित किया  किसी का जवाब नहीं। संबाद' एवं जवाबदेही' मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है सरकार के प्रति मैं घृणा 'एवं आक्रोश' से भर चुका हू आखिर मेरे हिस्से का लोकतंत्र कहां है? क्या हम बेरोजगारी' गरीबी 'महंगाई 'हिंसा' नफरत के बीच मर जाए? ऐसी व्यवस्था में गांधी पटेल जवाहरलाल भगत सिंह अंबेडकर कलाम कहां खोजू?

" महोदया "इसके पूर्व कि मैं 6 दिसंबर को सरकार  के सभी आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स तोड़ू मैं  पुनः निवेदन करता हूं कि :---

@आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर gst समाप्त कर दें क्योंकि इस पर टैक्स प्राण' 'पेट''जीवन' की हत्या' क्रूरता' एवं अपराध है इस पर कर तो कोई क्रूर' लूटेरा लगा सकता है अनाज खाकर जीने वाला कोई मनुष्य नहीं लग सकता.

@ निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स" कहीं आने जाने की स्वतंत्रता  के मौलिक अधिकार' की हत्या है लूट'है,समाप्त कर दे

@ शुल्क रहित' समान शिक्षा' यानी गरीब -अमीर सबके लिए 'एक विद्यालय' 'एक चिकित्सालय''एक रेल' करें 

@ मस्जिद के नीचे मंदिर की तलाश फंडामेंटल राइट टू 'रिलिजियस फ्रीडम' एवं 'प्लेसेस ऑफ़ वरशिप (प्रीवेंशन ) एक्ट'की हत्या है हमारी एकता सीसी की तरह तोड़ता हैबंद करें.

कर एवं कीमतों में वृद्धि के"आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स 'सरकार वापस ले ले. सत्य अहिंसा की पूरी ताकत इसे तोडूंगा 

हिंदुत्व' हिंदूराष्ट्र' के हुड़दंगाई 'सरकार में भी हैं और सरकार के बाहर भी।14 नवंबर 2023 कुशीनगर में 'सत्याग्रह' के दौरान मेरे ऊपर हमला कर चुके हैं धमकियां दे रहे हैं. किसी समय मेरी हत्या कर देंगे इसलिये 'श्रेणीबद्ध सुरक्षा तत्काल भेजें…वैसे भी हिंसा’ एवं नफरत'फैलाने वाली सरकार में मेरा रत्ति भर भरोसा नहीं है.

प्रति :- परम सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश
  माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय मानवाधिकार आयोग

 पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ