शत्रु संपत्ति को पशुधन विभाग को सौंपने पर सचिव राज परिवार की आपत्ति

शत्रु संपत्ति को पशुधन विभाग को सौंपने पर सचिव राज परिवार की आपत्ति 

सीतापुर तहसील सिधौली क्षेत्र के ग्राम बाड़ी में शत्रु संपत्ति  घाटा संख्या 1226 लेखपाल दीपक मिश्रा द्वारा पशुधन विभाग के अधिकारी डॉ. उमेश  कुमार को दो सप्ताह पूर्व सौंप गए थे।
 जिसपर ग्राम वासियों तथा ग्राम बड़ी के प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर यह अवगत कराया गया था कि उपरोक्त भूमि गांव से सटी है गांव में कोई भी पार्क नहीं है, पार्क के लिए सीडीओ सीतापुर द्वारा भी निर्देशित किया गया है, इसलिए उसमें पार्क बना दिया जाए।
 आम जनमानस का कहना है की ग्राम बाड़ी से सटे ग्राम मुरहाडी जिसकी दूरी उपरोक्त भूमि से मात्र 2 किलोमीटर है वहां पर कई वर्षों से पहले ही भव्य गौशाला बना हुआ है, 

उक्त प्रकरण समाचार पत्रों की सुर्खियां भी बना रहा जिसकी सूचना पाकर राजा महमूदाबाद के राजघराने के सचिव अनवार हुसैन ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर यथा स्थिति बनाए रखने की मांग की है तथा सर्वोच्च न्यायालय में वाद विचाराधीन होने की बात लिखी है जिसकी प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश शासन के तथा शत्रु संपत्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को भी भेजी है।
अब यह देखना है कि स्थानीय अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ