सग्राम साईकिल रैली 1857 का मथुरा में भव्य स्वागत

सग्राम साईकिल रैली 1857 का मथुरा में भव्य स्वागत
 
संवाददाता आलोक तिवारी 
भारतीय गणतंत्र  दिवस के 76 वर्ष के उपलक्ष्य में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा संग्राम साईकिल रैली 1957 राष्ट्र के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौर सेनानियों की स्मृति में साईकिल यात्रा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान दल का शुभारम्भ जनपद मेरठ से दिनाक २१ जनवरी 2025 को हुना। वहीं से यह दल प्रदेश में स्थित 1857 के प्रमुख युद्ध स्थलों से गुजरते हुए 1900 किमी की  यात्रा तय करके 20 जनवरी 2025 को आगरा से मथुरा पहुंचा और मथुरा स्थल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा उम्दा जोश व उमंग के साथ साईकिल रैली दल का स्वागत किया गया।

 साईकिल रैली दल को कैडेट्स में एकता, अनुशासन और देश के प्रति प्रेम की झलक दिखाई दी। इस साईकिल अभियान दल में उ०प्र० एनसीसी निदेशालय के 16 एनसीसी कैडेट्स शामिल है, जिनमें 6 गर्ल्स कैडेट्स भी है। इस दल का नेतृत्व ब्रिगेडियर नरेन्द्र चारग, सेना मेडल कर रहे हैं।

 दल के एनसीसी कैडिटों की हौसला अफजाई हेतु एनसीसी निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रमकुमार स्वयं एनसीसी कैडेट्स के साथ अपनी सहभागिता एवं मार्गदर्शन व निर्देशन कर रहे हैं। अभियान दल का 10 यूपी बटालियन एनसीसी पहुँचने पर एन ०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के डिप्टी ग्रुप कमाण्डर कर्नल विनीव त्यागी ने ध्वज लहराका दल का स्वागत किया।

 संग्राम 1957 साईकिल अभियान का मुख्य उददेश्य लोगों को समझाना है कि जब हम संगठित हुए तभी हम आजाद हुये और आगे बढ़े। देश को मजबूत बनाने एा समर से समृद्धि की ओर से जाने के लिए हम सब लोगों को एकजुट रहकर आगे बढ़ना होगा। 

बटालियन के कैडेट्स ने राष्ट्र के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम एव नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी। इस कार्यक्रम में मथुरा स्टेशनों के सैन्य अधिकारी, ए०एन०ओ० तथा 150 एन०सी०सी० कंडिट उपस्थित रहे। दिनांक 21 जनवरी 2025 को प्रातः मथुरा स्टेशन कमाण्डर ब्रिगेडियर समिन्दर मोर सेना मेडल ने ध्वज लहराकर साईकिल अभियान दल को मथुरा से नोएडा के लिए प्रस्थान कराया। कैडिटों का यह अभियान दल दिनांक 28 जनवरी 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एन०सी०सी० पीएम रैली के दौरान फ्लैग इन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ