*मकरसंक्रांति के महापर्व पर नगर के राम जानकी मठ पर आयोजित हुआ विशाल सहभोज कार्यक्रम*
*कसया/कुशीनगर*
नपाप कुशीनगर के कसया नगर स्थित राम जानकी मठ में मकरसंक्रांति के अवसर पर दशकों से चले आ रहे सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में नगर के साथ ही क्षेत्र के महिलाएं पुरुष व युवाओं ने भाग लिया और सहभोज में सहभागिता निभाई।सहभोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक रहे। इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सदियों से हमारी संस्कृति रही है कि आपस में भाई चारा बनाकर हम एक दूसरे का सहयोग करते चले आ रहे हैं और आपसी भाईचारे के साथ हर त्योहार को हम मानते चले आ रहे हैं। वर्तमान में भी इसको ब्यवहारिकता में लाने की आवश्यकता है।
राम-जानकी मठ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति केपावन पर्व के अवसर पर सहभोज के आयोजन में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर और क्षेत्र के महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया और तहरी/खिचड़ी का महा प्रसाद खाया।अपने सम्बोधन में नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, अमिय गुप्ता,राजेश मद्धेशिया,राजेश राव, नि0 वर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, कुश मद्धेशिया ज्ञानेश्वर जयसवाल,राजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, सुदामा,रामनरेश यादव, सुनील कुमार और बिक्रम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ