राष्ट्रपति महोदया'निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स स्वतंत्रता' एवं सम्मान से जीने के मौलिक अधिकार की हत्या हैं

मकर संक्रांति 2025 
महामहिम राष्ट्रपति महोदया'
निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स स्वतंत्रता' एवं सम्मान से जीने के मौलिक अधिकार की हत्या हैं

सैकड़ो पत्र'एवं ज्ञापन'में मैं बार बार निवेदन करता कि निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स 'कहीं आने जाने की स्वतंत्रता' एवं 'सम्मान पूर्वक जीने' के मौलिक अधिकार' की हत्या है इसे समाप्त कर दें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री कर दें ताकि जिनके पास पैसे न हो वे भी कहीं आने जाने की मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाँए' परंतु लुटेरी' निरंकुश हुकूमत सुनती नहीं।

हमारे हिस्से का लोकतंत्र' संविधान कहां हैं परतंत्रता' एवं असम्मान'का एक दिन और गुजर गया.मैं पुनःनिवेदन करता हूं कि निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें तकि हम स्वतंत्रता पूर्वक कहीं जा आ सके ताकि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी' इसे तोड़ने का सत्याग्रह हमें न करना पड़े
प्रति :- परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
          माननीय मानवाधिकार आयोग 
          माननीय गृह मंत्री'भूतल परिवहन मंत्री

डॉ संपूर्णानंद मल्ल           पूर्वांचल गाँधी 
सत्यपथ थाना शाहपुर 273004 गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ