सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बिना भेदभाव मिल रहा सभी वर्ग को लाभ:पी एन पाठक

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का  बिना भेदभाव मिल रहा सभी वर्ग को लाभ:पी एन पाठक

 *विधायक द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम में 300 जरूरत मंदो को वितरित किया गया कम्बल।* 

 *कसया/कुशीनगर*  
 कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा नरसर व ग्रामसभा धुरिया में भाजपा द्वारा आयोजित  कम्बल वितरण कार्यक्रम में जरूरत मंदों में विधायक ने कम्बल वितरण किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पी एन पाठक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा जितना मदद सम्भव हो सकता है मै विधानसभा क्षेत्र के लोगों तक पहुचाने का प्रयास करता हूँ।
और इसी के साथ साथ केंद्र व प्रदेश सरकार भी जरूरत मंदों को लाभकारी योजनाएं के जरिए लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि गरीब एवं दलित बर्ग के जीवन में उत्थान लाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है कि उनको सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है हमारी डबल इंजन की सरकार हर समाज के विकास के साथ ही धर्म की रक्षा के लिए भी संकल्पित है इस कार्यक्रम के माध्यम से दोनों ग्राम सभाओं में तीन सौ  जरूरत मंदों में कम्बल वितरण किया गया। 

विधायक  ने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य को और गति प्रदान किया जाएगा।हर ग्राम सभाओं को सड़कों और विद्युतीकरण योजना से लाभान्वित किया जा रहा है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का रास्ता साफ हो गया है सभी प्रकार की योजना का लाभ सबको मिल रहा है। 

इस अवसर पर  ग्राम प्रधान बाबू राम गुप्ता मण्डल अध्यक्ष किननरेश चौबे आद्यया पांडेय, अमरजीत कुशवाहा, अनिल प्रताप राव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, कुंदन दुबे, प्रदीप कुशवाहा, संजीव दुबे, अनुराग पाण्डेय, मार्कंडेय राय सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ