मथुरा में 12 फरवरी 2025 को धूमधाम से बनाई जाएगी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी जयंती

मथुरा में 12 फरवरी 2025 को धूमधाम से बनाई जाएगी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी कि 648 वीं जयंती 

संवाददाता आलोक तिवारी 
मथुरा मान्यवर आपको जानकर हर्ष होगा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी करोड़ों दलितों शोषितों के मसीहा बोधिसत्व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648 वां जन्मदिवस 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा इस शुभ अवसर पर बोधिसत्व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रात:सुबह 9:00 बजे से एवं शोभायात्रा भव्य शोभायात्रा प्राप्त 10:00 से झांकियों के साथ संत शिरोमणि गुरू रविदास आश्रम मसानी रोड़ मथुरा से प्रारम्भ होकर डीग गेट,भरतपुर गेट,थाना कोतवाली,होली गेट, छाता बाजार,विश्राम घाट,स्वामीघाट,चौक बाजार,मंडी रामदास अर्जुनपुर होते हुए पुनःसंत रविदास आश्रम मसानी पर समापन होगी बोधिसत्व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का पुष्पांजलि एवं शोभायात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम की बैठक कर रविदास जी के लोगों को आगामी दिनांक के लिए सूचित किया जाएगा रविदास भव्य शोभा यात्रा मुख्य अतिथि बलदेव विधायक पूनम प्रकाश सेवानिवृत्ति अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भूकेश पूर्व जिला जज पीतम सिंह पूर्व जिला जज एसपी सिंह मोहन सिंह पूर्व श्रम आयुक्त चिरंजी लाल आर्य लेटर रक्षा मंत्रालय पूर्व आईएएस अधिकारी एसडीम ज्वालीराम भूकेश पूर्व डिप्टी कमांडेड बीएसएफ बंदन रविदास शोभायात्रा अध्यक्ष 2025 योगेन्द्र सिंह रविदास शोभायात्रा जिला सचिव लव कुमार और अंबेडकर सामाजिक अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि होंगे अत आप सभी से अनुरोध है कि बोधिसत्व संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं पुष्पांजलि एवं भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पूरे परिवार सहित आगरकर जन्मोत्सव समारोह की शोभा बढ़ायें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ