कुख्यात अपराधी राज आलम का क्षेत्र में है आतंक

सीतापुर थाना सिधौली क्षेत्र के ग्राम बड़ी का कुख्यात अपराधी राज आलम जेल से छूटने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैलाए हुए हैं, सी के चलते गांव के ही निवासी अशफाक अली उर्फ मिज्जन पुत्र इसरार अली उर्फ कज्जन आयु 52 वर्ष,निवासी मोहल्ला बड़ा कुआं ग्राम बाड़ी,थाना सिधौली जनपद सीतापुर ने उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा प्रार्थी दिनांक 21.0 2. 2025 को समय लगभग रात्रि 8:00 बजे घर के सामने मिठाई की दुकान के पास खड़ा था तभी गांव का ही अपराधी किस्म का व्यक्ति वजाहत हुसैन सिद्दीकी उर्फ राज आलम पुत्र करामत हुसैन मोटरसाइकिल से आया और प्रार्थी की आंखें फोड़ने की नीयत से खतरनाक ज्वलंत पदार्थ का स्प्रे आंखों में डालकर प्रार्थी पर हमला कर दिया तथा लात-घूंसो से मरने लगा,शोर शराबा सुनकर गांव के ही जाहिद व आरिफ आदि के आ जाने पर विपक्षी नाजायज असला लहराते हुए एलानिया धमकी देने लगा कि आज तो बच गया आइंदा तुझे जान से मार देंगे,और मोटरसाइकिल से भाग गया,

उक्त घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है क्योंकि उक्त विपक्षी काफी खतरनाक है जो की दो हत्याओं के केस में 14 वर्ष के बाद जेल से जमानत पर आया है,विपक्षी पर /NSA जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे स्थानीय थाने पर दर्ज हैं,जिसका क्षेत्र में भय व आतंक है,प्रार्थी घटना के तुरंत बाद कोतवाली सिधौली गया और सूचना दी,तब प्रार्थी ने दिनांक 23.02.2025 को अपनी चोटों का डॉक्टरी परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में करवाया,प्रार्थी उक्त घटना से काफी भयभीत है,

 उक्त प्रार्थना पत्र पर कोतवाली सिधौली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पीड़ित ने यह भी बताया कि उसे जान को खतरा बना हुआ है। राज आलम का काफी लंबा गैंग है जिस क्षेत्र के अपराधी अपना आका मानते हैं जिसकी पकड़ अंतर राज्यीय अपराधियों से है वह लानिया कहता है की अपने साथियों से तुम्हारे वी परिवार वालों पर हमले करवाऊंगा, वही गांव के मुमताज उर्फ जावेद ने बताया कि वर्ष 2024 में भी इसने मुझ पर हमला किया था जिसका मुकदमा सिधौली कोतवाली में दर्ज है, यह एक खतरनाक अपराधी है जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राशिद खान ने बताया कि यह निरंतर क्षेत्र में भय फैलाकर अवैध वसूली करता है,राज आलम का काफी लंबा अपराधिक इतिहास है जिस पर कुछ मुकदमे इस प्रकार दर्ज हैं।

*वजाहत हुसैन उर्फ राज आलम पुत्र करामत हुसैन, निवासी ग्राम बाड़ी थाना सिधौली जनपद सीतापुर, का आपराधिक इतिहास* 

(1) मु०अ०सं० 370 / 98 धारा 302, 306 ,307 थाना 
 सिधौली, आजीवन कारावास की सजा हुई है,

(2) मु०अ०सं० 409/98 धारा 3(2) NSA थाना सिधौली, सजा हो चुकी है,

(3) मु०अ०सं० 290 / 95  धारा 306, 307 थाना सिधौली 

(4) उमाशंकर मिश्रा चेयरमैन सिधौली के गोली मारी थी, जिस्म भी लंबे समय तक जेल में रहा था,

(5) मु०अ०सं० 186 / 24 धारा 323 ,504, 506 थाना सिधौली, आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल है।

(6) FIR नंबर 0058/25 धारा 115(2),351(2),351(3),124(2) थाना सिधौली जनपद सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ