*शासन ने 16.7 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण के लिए 2654.96 लाख रु किया जारी*
*इससे क्षेत्रीय लोगों का आवागमन होगा सुगम - बिजय दूबे*
*कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का सड़क जुड़ेगा मुख्य मार्ग से - पीएन पाठक*
*कुशीनगर*
कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित टेकुआटार से हाटा मार्ग का रविवार को टेकुआटार के लहवारी मोड़ पर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे व कुशीनगर विधायक पीएन पाठक द्वारा भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। नेशनल हाईवे 28 को जोड़ने वाला यह मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त था। इसको लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लिखित व मौखिक रूप से दर्जनों बार शिकायत दर्ज कराई थी।जिसको सांसद व कुशीनगर विधायक ने प्रयास कर इसके चौड़ीकरण व उच्चीकरण के लिए शासन से धन जारी कराया। क्योंकि इस सड़क का बजट उनके निधि के कोटे से बहुत ज्यादा था।इस सड़क बनने से सोहसा मठिया, क़ुरमौटा मंझरिया, रामनगर, देवडार पिपरा, सकरौली, पगरा होते हाटा तक यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। शासन ने उक्त सड़क 16.7 किमी लंबे मार्ग निर्माण के लिए 2654.96 लाख का बजट जारी किया है। लोक निर्माण विभाग इस निर्माण कार्य की कार्यदाई संस्था है। यहाँ पर अपने सम्बोधन में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि सड़क बनने से टेकुआटार, कुरहवां, परवरपार, सोहसा मठिया, छपरा, नरकटिया, पिपरा रामनगर देवराज पिपरा सहित हाटा तक जाने वालो के लिए लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश निगम निर्माण खंड ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम अध्यक्षता टेकुआटार मंडल अध्यक्ष राजेश राव व संचालन भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया ने किया। इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिंह, आदित्य त्रिपाठी, अजय शर्मा, वशिष्ट मुनि तिवारी, मनोज कुमार, छत्रशाल, किशन रावत, मुलायम यादव, मनोज जायसवाल, विनोद तिवारी, राणा प्रताप राव, शिवाकांत ओझा सचिन पाठक धनंजय मणि त्रिपाठी अमित मालवीय राज पाठक रूद्र प्रकाश सिंह उमेश राव, राजन, पतिराज चौहान, चन्दप्रभा पांडेय, अम्बरीश कान्दू, मुन्ना चौधरी, शैलेन्द्र कोटेदार, संजय राव आदि मौजद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ