पंचतत्व में विलीन हुए मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार ए.एस. वाजपेयी ‘‘देशभक्त’’

पंचतत्व में विलीन हुए मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार ए.एस. वाजपेयी ‘‘देशभक्त’’

संवाददाता आलोक तिवारी 
अमर नाथ विद्या आश्रम के उपनिदेशक वरिष्ठ पत्रकार तथा श्रीगिर्राज महाराज के परम भक्त पं. अनन्त स्वरूप वाजपेयी ‘‘देशभक्त’’ मसानी स्थित मोक्षधाम पर पंचतत्व में विलीन हो गये । उनके छोटे पुत्र रोहित वाजपेयी ने उन्हें मुखाग्नि दी । 

श्री वाजपेयी का 26 फरवरी को स्वर्गवास हो गया था । श्री देशभक्त को पिछले तीन दिनों से उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ था। उनके अंतिम संस्कार में देरी पुत्री और नातिन के विदेश से आने के कारण हुई। रविवार को दोपहर तीन बजे से अमर नाथ स्कूल में श्रन्दाजलि सभा का आयोजन किया गया है।

आज दोपहर उनकी अंतिम यात्रा में अमर नाथ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा. आदित्य वाजपेयी, अनीश वाजपेयी, अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. अनिल वाजपेयी, अमर नाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य डा. अरूण वाजपेयी, अरविन्द वाजपेयी, पुनीत वाजपेयी, डा. अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, उद्योगपति महेश पाठक, कु. नरेन्द्र सिंह, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्याम सुंदर उपाध्याय ,डा. पी.पी. पाठक, भोला यादव, एड. कमलकांत उपमन्यु, हेमंत, विक्रांत, इंशांत, डगरदीप शर्मा, मालिक अरोड़ा शहर के जान माने गणमान्य नागरिक, पत्रकार, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, राजनेता, उनके पढ़ाये पूर्व छात्रों सहित सहित बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद रहे । सभी ने वाजपेयी परिवार को इस दुःख घड़ी को सहन करने की सांत्वना दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ