रिपोर्ट:धीरेन्द्र प्रताप सिंह विशेष संवाददाता शार्प मीडिया
सीतापुर के सिधौली में पिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिधौली कोतवाली पुलिस ने कोतवाल बलवंत शाही के नेतृत्व में यह कार्रवाई की।
आरोपी की पहचान तुलसी नगर सिधौली निवासी दीपक कुमार (34) के रूप में हुई है। दीपक अपने पिता स्वर्गीय राकेश कुमार की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मामले की जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ