सेवा में
प्रेस वार्ता
'माननीय संपादक उप संपादक गण'
'महोदय'
एक प्रेस वार्ता अपनी आवाज 'सत्यपथ'गोविंद नगरी'निकट मेट्रो हॉस्पिटल' H N सिंह चौराहा बशरतपुर गोरखपुर पर दिनांक 28 मार्च 2:00 PM करना चाहता हूं।
विषय:--'यूजीसी रेगुलेशन वायलेट कर मेरा अप्रूवल निरस्त करने की प्रतिक्रिया स्वरूप 1 अप्रैल को 'सत्याग्रह' @ यूजीसी नेट की हत्या के विरुद्ध दीदयू विश्वविद्यालय पर अपराध का अभियोग पंजीकृत करना @महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति का पुतला जलाना @ माननीय कुलपति के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन मौन सत्याग्रह प्रारंभ करना'
सम्मानित गण से निवेदन करता हूं कि प्रेस वार्ता में पहुंचकर 'सत्य जो न्याय' से अभिन्न है''पुर्नस्थापित करने का प्रयास करें।
डॉ संपूर्णानंद मल्ल
पूर्वांचल गांधी
यूजीसी नेट'पीएचडी इन आर्कियोलॉजी'हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी. 9415418263
0 टिप्पणियाँ