अटकलों पर लगा विराम, राजू यादव को मिली महानगर की कमान

अटकलों पर लगा विराम, राजू यादव को मिली महानगर की कमान*

*भाजपा नेतृत्व ने पुनः ओबीसी वर्ग पर जताया भरोसा*
संवाददाता आलोक तिवारी 

मथुरा । भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए लंबे मंथन के बाद प्रदेश,राष्ट्र, व क्षेत्र व जनप्रतिनिधियों व प्रेरक संगठनों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओ विचार विमर्श बाद आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला पर्यवेक्षक प्रदेश के सह चुनाव अधिकारी अनिल चौधरी व जिला चुनाव अधिकारी विमल शर्मा द्वारा आज मथुरा महानगर जिलाध्यक्ष के रूप में हरिशंकर राजू यादव की घोषणा जिला कार्यालय मथुरा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति के बीच की गई।
ज्ञात रहे कि राजू यादव के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1995 में विद्यार्थी परिषद से हुई व उसके बाद बजरंग दल के नगर संयोजक,भाजयुमो में विभिन्न दायित्वों के बाद भाजपा नगर महामंत्री तदोपरांत तीन बार जिला महामंत्री के रूप में पार्टी की सेवा करने के बाद जिलाध्यक्ष का दायित्व मिला है ।
इस घोषणा से भाजपा ने एक साथ कई समीकरण साधने के दृष्टि से ओबीसी वर्ग पर पुनः भरोसा जताया है तथा ओबीसी वर्ग के यादव को जिलाध्यक्ष बनाकर भाजपा ने ब्रजक्षेत्र की राजनीतिक विसात पर पिछड़े वर्गों को आगे करके आगामी रणनीति स्पस्ट कर दी है
50 वर्ष से अंदर के व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाकर भाजपा ने युवाओं में भी एक संदेश देने का कार्य किया है जिससे भाजपा में  निरंतर कार्य करने वाले युवाओं में ये आशा बनी रहे कि कार्यकरने वाला व्यक्ति भाजपा का जिलाध्यक्ष भी बन सकता है।
इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक  अनिल चौधरी व जिला चुनाव अधिकारी विमल शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मथुरा महानगर में निवर्तमान जिला महामंत्री राजू यादव को नये जिलाध्यक्ष का दायित्व सौपा है  प्रदेश नेतृत्व ने नवागत जिलाध्यक्ष राजू यादव से उम्मीद की है कि वह सभी वरिष्ठ जनों,जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक समवन्य रखेगे व सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ एकजुटता से कार्य करेंगे व जनता के बीच मे सभी वर्गों में विशेष कर पिछड़े वर्ग में पार्टी की रीतिनीति को लेजाकर जनता में भाजपा के प्रति विस्वाश व जन समर्थन बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष
राजू यादव ने भावुक होते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी में ही सम्भव है कि मुझ जैसे छोटे से जमीनी कार्यकर्ता को इतना बढ़ा दायित्व दिया है इससे कार्यकर्ताओ को विस्वास बढ़ा है व कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है यह बात भी सिद्ध हो गयी कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है  इसमे कार्यकर्ता सर्वोपरि है इसलिये मैं (राजू यादव) सभी कार्यकर्ताओं को विस्वास दिलाता हूं कि आपका महानगर अध्यक्ष प्रत्येक कार्यकर्ता के सुख दुख में पूर्व की भांति ही नियमित खड़ा रहेगा और जहाँ आपका पसीना गिरेगा वहां आपका पूर्ण रूप से समर्पित रहेगा आज से भाजपा का कार्यकर्ता निर्भीक होकर कार्य करे आपकी पार्टी आपके साथ खड़ी है ....
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनरायन चौधरी, मेयर विनोद अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विधायक ओमप्रकाश सिंह,मेघश्याम सिंह, पुर्णप्रकाश,तथा पूर्वजिलाध्यक्ष पदम् सिंह शर्मा,चेतनस्वरूप पाराशर सह चुनाव अधिकारी  संजय शर्मा,कुंजविहारी चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, कारिंदा सिंह,मुकेश आर्यबन्धु,घनश्याम लोधी,भुवन भूषण कमल,देवेंद्र शर्मा ,विनोद चौधरी मंडल अध्यक्ष लोकेश निषाद,जितेंद्र वार्ष्णेय, हाकिम सिंह, नितिन कौशिक,कान्हा शर्मा,प्रकाश शर्मा,करतार सिंह, सुनींल बेरी, सतेंद्र सिरोही, अजय राजावत ,हरिओम शर्मा,विनीत शर्मा, नितिन चतुर्वेदी,सुनींल चतुर्वेदी,अमित पाठक,हनुमान पहलवान,अंकुर गुर्जर,विशाल गुप्ता सुभाष यादव,  ग्वाला चतुर्वेदी,कृष्णा चतुर्वेदी,हेमन्त अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,प्रमोद बंसल, दीपेंद्र चतुर्वेदी कृष्णा चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ