एटा के सांसद देवेश शाक्य के विद्यालय में नकल का भंडाफोड़, सांसद और प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एटा के सांसद देवेश शाक्य के विद्यालय में नकल का भंडाफोड़, सांसद और प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

(शुभ मिश्रा) 
एटा के नव निर्वाचित सांसद देवेश शाक्य के विद्यालय सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा, बिधूना में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले में सांसद देवेश शाक्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य अंचल शाक्य और कर्मचारी कुलदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील बिधूना के विकासखंड एरवाकटरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा में नकल कराए जाने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया ने जांच के दौरान विद्यालय कर्मचारी कुलदीप कुमार को परीक्षा के दौरान रजिस्टर पर कुछ लिखकर एक परीक्षार्थी को बताने की कोशिश करते हुए पकड़ा।

एफआईआर दर्ज और परीक्षा केंद्र में बदलाव
इस घटना के बाद विद्यालय में शांति भंग करने और परीक्षा में बाधा डालने के आरोप में सांसद देवेश शाक्य (विद्यालय प्रबंधक), प्रधानाचार्य अंचल शाक्य और कर्मचारी कुलदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक को परीक्षा केंद्र पर नए केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती के निर्देश दिए गए ताकि आगे की परीक्षाएं नकलविहीन संपन्न हो सकें।

छात्रा ने प्रशासन से की जांच की मांग

वहीं, परीक्षा में शामिल एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे नकल करते हुए गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है। छात्रा ने प्रशासन से विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की, ताकि सच सामने आ सके।

सांसद के विद्यालय में पहले भी मिल चुकी थी नकल की सूचना

सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा, जो कि सांसद देवेश शाक्य के प्रबंधन में आता है, में पहले भी नकल कराए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस बार प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई की और परीक्षा केंद्र में अनियमितता को उजागर किया।

इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, तहसीलदार जितेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, जिला विद्यालय निरीक्षक गंगाराम राजपूत और संबंधित थानाध्यक्ष सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ