चौरासी कोसी परिक्रमा मेले में किसान मजदूर दलित संगठन के जिलाध्यक्ष द्वारा दो दिन विशाल भंडारे का आयोजन एवं प्रशासन को इकत्तीस सूत्री मांग-पत्र
बहुत बड़ा मुद्दा सुशील शुक्ला एडवोकेट के द्वारा......महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा कराई जाए......60 साल पुरुषों को 50% वस्तुओं में छूट प्रदानकी जाए......सीतापुर बालामऊ और लखनऊ से ट्रेनों का संचालन बढ़ायाजाए.....नैमिष के साथ-साथ मिश्रित हुआ सिद्धेश्वर नगरी नरोत्तम कबीर दास वाड़ी को पर्यटक स्थल घोषित कियाजाए..... नीलगांव पर क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए....
.सिधौली तहसील में पॉलिटेक्निक विद्यालयखोले जाए......सीतापुर लखनऊ में किसान नेताओं के वाहनों को निशुल्क पास किया जाए बने टोल पर......खैराबाद टोल करने की दूरी पर नहीं बना उसको हटाया जाए......समितियां में खाद बीज की कमी को दूर किया जाए पी.....
गाड़ी मानता प्राप्त विद्यालय बंद कराया जाए.....गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद कराया जाए....300 यूनिट विद्युत फ्री की जाए किसानों को किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन विद्युत मुक्ति में दिए ले जाएं.....विधवा विकलांग बेसहारा पेंशन हर मां को ग्राम पंचायत में बैठक करकेबनाया जाए......आवारा पशुओं से निजात दिलाया जाए.....84 कोसी परिक्रमा मेले में अस्थाई लाइन बसेरा बनाया जाए.....राशन कार्ड गरीब पत्रों के बनाया जाए.....
0 टिप्पणियाँ