*बदायूँ, 13 मार्च 2025:* शिया तंज़ीमुल मोमिनीन कमेटी, शहर बदायूँ के जनरल सेक्रेटरी एव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव जाबिर ज़ैदी ने हिन्दू समुदाय को होली की मुबारकबाद दी और एक अहम अपील की है। जाबिर ज़ैदी ने कहा कि इस बार रमज़ान के पवित्र महीने में होली और जुमा का दिन एक साथ है, जो दोनों समुदायों के लिए एक खास अवसर है। उन्होंने दोनों समुदायों से अपील की कि वे आपस में भाईचारे को बढ़ावा दें और मिलकर अपने-अपने त्योहार मनाएं।
जाबिर ज़ैदी ने यह भी आग्रह किया कि मुस्लिम समुदाय जुमा की नमाज़ 2 बजे के बाद अदा करें, ताकि होली के पर्व में किसी प्रकार की असुविधा न हो और दोनों समुदाय अपने-अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरी श्रद्धा के साथ निभा सकें। उनका मानना है कि इस प्रकार की पहल से समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखा जा सकता है।
जाबिर ज़ैदी ने आगे कहा, "रमज़ान का महीना संयम और आस्था का प्रतीक है, जबकि होली भाईचारे और मिलनसारिता का पर्व है। हमें इस अवसर पर एकजुट होकर दोनों पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।"
यह पहल साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने और दोनों समुदायों के बीच बेहतर समझ स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ