सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं उर्दू कथाकार डॉ. मिर्ज़ा उमैर बेग की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जीवन एवं सेवाओं पर विचार गोष्ठी तथा नाहीद उमैर बेग द्वारा संकलित पुस्तक "यादों का सफ़र" का औपचारिक विमोचन 26 अप्रैल को।
लखनऊ 22 अप्रैल (प्रेस विज्ञप्ति) इकरा पब्लिक स्कूल लखनऊ के प्रबंधक डॉ अब्दुल कुद्दूस हाशमी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी है कि इक़रा पब्लिक स्कूल के संरक्षक, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ वैज्ञानिक, आधुनिक उर्दू गद्य के शिल्पकार एवं कथाकार स्वर्गीय डॉ. मिर्ज़ा उमैर बेग की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर दिनांक 26 अप्रैल,2025 शनिवार सायं 4 बजे , सी ,एस.आई . क्लब राजभवन कालोनी लखनऊ में उनकी पत्नी सुश्री नाहीद उमैर बेग द्वारा संकलित पुस्तक "यादों का सफर" का विमोचन समारोह उनके शोक संतप्त परिजनों नाहीद उमैर बेग, तारिक व उजमा खान, फरीद व हिना बेग, राना रईस व मंसूर बेग द्वारा आयोजित किया गया है।
समारोह का प्रारंभ मौलाना मेहंदी हसन साहब द्वारा पवित्र कुरान पाठ से होगा। सुश्री नाहीद उमैर बेग अतिथियों का स्वागत कर उनके साथ बिताए हुए समय पर संक्षिप्त प्रकाश डालेंगी।
डॉ. मिर्ज़ा उमैर बेग साहब के जीवन और व्यक्तित्व तथा उनके वैज्ञानिक एवं साहित्यिक सेवाओं पर टाइम्स ग्रुप की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री सुनीता आयरन, करामत डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. नूर खान, उनकी पुत्रवधू सुश्री राना रईस, बेगम मुशर्रफ फसीह, तथा बीसवीं सदी पत्रिका की संपादक सुश्री शमा ज़ैदी अपने विचार व्यक्त करेंगी। लखनऊ से नय्यर उमर अंसारी और आमिर किदवई कुवैत से कविता द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । विदेशों से डॉ उमैर बेग के मित्रजन , शिष्य , शोधकरता, अपने प्रिय शिक्षक , अभिभावक व मार्ग दर्शक को श्रद्धांजलि देने हेतु ऑनलाइन भाग लेंगे।
कार्यक्रम का संचालन उनके नाती, फिल्म अभिनेता यूनुस खान करेंगे। उनकी बेटियां उजमा खान और हिना बेग व पुत्र मंसूर बेग आए हुए अतिथियों का शुक्रिया अदा करेंगे।
अब्दुल कुद्दूस हाशमी
9336984433
0 टिप्पणियाँ