बदायूँ। अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ार ए हैदरी रजि0 बदायूँ के अध्यक्ष मोहसिन अब्बास ने संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। कैफ़ी ज़ैदी को नायब सदर, इक़रार अहमद ज़ैदी को सेक्रेटरी तथा शममु रिज़वी को कैशियर के रूप में नियुक्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही अंजुमन के 7 सदस्यों की टीम भी गठित की गई, जिसमें ज़ैनुल इबा ज़ैदी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
अन्य सदस्यों में अमीर अब्बास, नवेद हसनैन, ऑन हैदर, सोनू, हैदर अब्बास और करार हैदर ज़ैदी शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ