संवाददाता आलोक तिवारी
अवैरनी निवासी अतुल चौधरी उर्फ भोला पहलवान ने आगरा में हुए वेट लिफ़्टिंग कॉम्पटीसन में 170 किलोग्राम चेस्ट भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले व अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन किया ।
आगरा में हुई प्रतियोगिता में लगभग 20 जिलों से बोड़ी बिल्डर आजमाईश के लिए आए थे जिसमे भोला पहलवान ने 170 किलोग्राम चेस्ट भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अतुल चौधरी मथुरा जिले के बलदेव के गांव अवैरनी के निवासी है अतुल के पिता एक अध्यापक है और दादा एक सरकारी अध्यापक के रिटायर है अतुल ने अपने जीवन में बोड़ी बिल्डिंग को चुना और एक अच्छा मुकाम हासिल किया अतुल कई बाल मेडल जीत चुके है और उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तर पर भी कई अवार्ड जीते हैं।
लेकिन आगरा में हुए कार्यक्रम में उन्होंने चेस्ट भार उठाया । अतुल चौधरी युवाओं को आगे भड़ने के लिए प्रेरित करते है और मोटिवेशन भी देते है और बालाजी अखाड़ा पर भी पहलवानों के दाव पेच सीखते व सिखाते है।
मेडल जीतकर आने पर बलदेव क्षेत्र में जगह जगह उत्साह के साथ स्वागत समारोह किया गया ।
उनके प्रथम आने पर अवैरनी प्रधान होशियार सिंह ने उनका फूल माला व स्वाफ़ा बांधकर स्वागत किया और कहा अतुल ने अपने माता पिता व गांव के साथ साथ बलदेव क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
उनके पिता देशराज सिंह व दादा शोभरन सिंह ने भावुक होते हुए बताया की हमे लाज है की हमारे घर में ऐसे होनहार बेटे का जन्म हुआ जिसने हमारा नाम फ़क्र से ऊंचा किया ।
किसान नेता चौधरी लेखराज सिंह प्रधान व बालाजी अखाड़ा संयोजन अजीत पहलवान ने बताया कि अतुल बचपन से ही ताकतवर था उसे परिवार के प्रोत्साहित किया और बोड़ी बिल्डिंग के और अग्रसित किया भोला को देखकर युवाओ में एक नए ऊर्जा का जन्म होगा और जो युवा नशे की और भड़ रहें है बो अपने शरीर के और ध्यान देकर कुछ अच्छा बन ने का प्रयास करेंगे !
स्वागत व सम्मान समारोह में होशियार प्रधान, चौधरी लेखराज पहलवान , अजीत पहलवान , अजय प्रधान , मास्टर खेम सिंह , ब्रज केसरी फाला पहलवान , संदीप सिकरवार , सोनू सिकरवार,नीरज चौधरी जयप्रकाश फ़ौजी, देश चौधरी, राहुल वैदिक ,योगेश ,पीतम काका , बलवीर बाबा , रज्जो पहलवान व सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ