*अहिरौली राजा से गोरखपुर के लिए बस सेवा शरू*
*रोडवेज बस के संचालन से क्षेत्र के लोगों को गंतव्य तक आवाजाही में मिलेगी सुविधा: पी.एन पाठक*
*कुशीनगर*
कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने विधानसभा क्षेत्र के अहिरौली राजा से गोरखपुर तक चलने वाले रोडवेज बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। बहुत समय से इस रूट पर सरकारी बस चलाने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी जिसको गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पीएन पाठक ने परिवहन मंत्री परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर ग्रामीणों के इस बहुप्रतीक्षित समस्या का समाधान किया।
अहिरौली राजा चौराहे पर इस कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बस के संचालन से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को गंतव्य तक आवाजाही में सुविधा मिलेगी।इस कार्यक्रम को एमएलसी व ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, पुर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल राव, संतोष सिंह,पवन दुबे ने भी सम्बोधित किया।टेकुआटार मण्डल अध्यक्ष राजेश प्रताप राव ने इस कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन लोकगीत गायक धीरज राव ने किया।
पडरौना से बाड़ीपुल अहिरौली राजा,गोबरही, हेतिमपुर होते हुए गोरखपुर तक जाने वाली रोडवेज बस पर विधायक पी.एन पाठक ने सवार होकर यात्रियों के साथ बस यात्रा भी किया। विदित हो कि इस मार्ग पर रोडवेज बस संचालन के लिए क्षेत्र के लोगों ने विधायक पी.एन पाठक को लिखित रूप से अवगत कराया था कि इस मार्ग पर रोडवेज बस संचालन आवश्यक है। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधायक पी.एन पाठक ने उत्तरप्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से अभिलंब उक्त मार्ग पर रोडवेज बस संचालन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर बस संचालन कराया। इसके लिए क्षेत्रीय लोगों ने कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
बताते चलें कि लगभग एक दशक पहले भी इस रूट पर रोडवेज बस का संचालन शुरू हुआ था लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण संचालन बंद हो गया था।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह, सरोज राव, दिनेश कुमार जायसवाल, विनोद गुप्ता,अमरनाथ मद्धेशिया, विजय कांत मिश्रा, सत्येंद्र सिंह,अमरजीत यादव, मण्डल अध्यक्ष आद्या पांडेय,अजय शर्मा, अजय जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, चंद्रबली गोंड, कामता प्रजापति, पूर्व ग्रामप्रधान जेपी यादव,प्रधान डिंपल पांडे, अमित मालवीय, सभासद सूर्यनाथ यादव,कौशल जयसवाल शिवम मद्धेशिया, राजेश कुमार शुक्ला समेत लोग मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ