स्वच्छ मन से हो सीनियर सिटीजन भवन के पदाधिकारियों का चुनाव

स्वच्छ मन से हो सीनियर सिटीजन भवन के पदाधिकारियों का चुनाव

पंजाब-लुधियाना सीनियर सिटीजन भवन में बैठने वाले सीनियरों के चुनाव को लेकर
 जसपाल सिंह टाइगर सीनियर सिटीजन भवन के मेंबर का कहना था कि मैं यह चाहता हूं कि जो खर्च इस चुनाव में होगा वही खर्च हम सीनियरों के वेलफेयर में किया जाना हम लोगों की एकता के लिए उचित होगा, यदि चुनाव होता है तो हम लोगों में मनमुटाव की भी स्थिति बन सकती है।
 इसलिए मैं हाथ जोड़कर सभी सीनियरों से प्रार्थना करना चाहूंगा कि हम सब आपस में मिल बैठकर पदाधिकारीयों का मनोनियन आपसी सहमति से कर लें और पूर्व की भांति इस भवन में हम लोग बैठकर सामाजिक चिंतन करें, और अपने मन को शांत भाव की ओर अग्रसर करें, परंतु ऐसा नहीं हुआ और प्रत्याशी आपसी सद्भाव के विचार से सहमत नहीं हुए और चुनाव पर अड़गए, जो कि हमारे लिए पीड़ा दायक है, मैं फिर एक बार अपील करता हूं कि आप सभी मेंबर स्वच्छ मन से अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तथा मैदान में उतरे प्रत्याशी भी आपसी भाईचारा बनाए रखें किसी प्रकार का मन मुटाओ वाली भाषा का प्रयोग ना करें।

आप सभी का शुभचिंतक जसपाल सिंह टाइगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ