*कुशीनगर*
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बुद्धवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु व्यापार एवं श्रम बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में इन्वेस्टर समिट के इकाइयों के उद्यमियों को उद्योग स्थापना एवं संचालन में आने वाली कठिनाइयों की विस्तृत समीक्षा की गई। मेसर्स एनीड्रग्स फार्मा इंडस्टरीज, भैंसहां कुशीनगर के इकाई स्थल के सीमांकन संबंधी प्रकरण में जिलाधिकारी ने आवेदक को शीघ्र ही गेहूं की फसल कटते ही तहसील कसया के एसडीएम को सूचित कर पैमाइश कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में मेसर्स उपजाऊ भूमि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड धर्मपुर बुजुर्ग कुशीनगर के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग को चौड़ा किए जाने विषयक संबंधी प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि स्थल का निरीक्षण कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें ।
उक्त के अतिरिक्त यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में दाखिल एम ओ यू के सापेक्ष जी बी सी रेडी इकाइयों एवं इनमें क्रियाशील इकाइयों की विभाग बार समीक्षा की गई। पशुपालन विभाग, एमएसएमई विभाग, उद्यान विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को यथा आवश्यक प्रगति कर सुधार करके और क्रियाशील इकाइयों की अलग से विस्तृत समीक्षा हेतु निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अभियान के अंतर्गत बैंकवार लंबित ऋण हेतु पत्रावलियों की समीक्षा भी की गई । समीक्षा के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंकों की ऋण स्वीकृति प्रगति की समीक्षा कर सभी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को अभियान के अंतर्गत प्राप्त लंबित पत्रावलियों को यथाशीघ्र ऋण हेतु निस्तारित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा अभियान के अंतर्गत जो भी आवेदन आए हैं उसे शीघ्र निस्तारित करें तथा लोन हेतु कोई भी पत्रावली किसी भी बैंक में लंबित न रहे इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर , श्रम प्रवर्तन कल्याण अधिकारी अलंकृता उपाध्याय उद्योग उद्यमी व्यापारियों के साथ-साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ