"महामहिम राज्यपाल,मुझे न्याय चाहिए जो सत्य से अभिन्न है: पूर्वांचल गांधी

4:30 pm 27 अप्रैल 2025
"महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति"
मुझे न्याय चाहिए जो सत्य से अभिन्न है.मुझे आयोग्य ठहराना दीदउ गोवि का अपराध
सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से 28 अप्रैल DDU विवि गेट पर सत्याग्रह. 

शासनादेश'कुलपति'या कोई व्यक्ति'मुझे अयोग्य नहीं ठहरा सकता क्योंकि मेरी योग्यता यूजीसी रेगुलेशन संदर्भित है जो अखिल भारतीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की गई है। 
जब,सेक्रेटरी'गवर्नर'को टर्मिनेटनहीं कर सकता तो शासनादेश रेगुलेशन'की हत्या कैसे कर सकता?

जहां तक उत्तम शैक्षिक अभिलेख का प्रश्न है,यह जांच का विषय है कि (विख्यात इंडोलॉजिस्ट हिस्टोरियन प्रो जयमल राय 92,गोवि 9450886796 द्वारा)एसिएंट हिस्ट्री' आर्कियोलॉजी'कल्चए हिस्ट्री'रिसर्च मेथाडोलॉजी'में मुझसे उत्तम शैक्षिक अभिलेख (प्रथम श्रेणी पीजी'यूजीसी नेट' पीएचडी'डीयू )किस आचार्य के पास है? 

मेरा अप्रूवल निरस्त कर विवि ने मेरे जीवन'जीवन के आधार अध्ययन'अध्यापन रिसर्च'चरित्र'अनुशासनब'मेधा' मानवता' नष्ट कर दिया।

यूजीसी रेगुलेशन नेट की हत्या कर चल रहा विवि अपने काले कारनामे पर सफेदी पोत ले 30 अगस्त 2003(मानदेय नियुक्ति तिथि) से वरिष्ठता क्रमानुसार प्रोफेसर पद पर मेरी नियुक्ति कर दें।तथाकथित नियुक्ति''लिखकर मेरे अपमान' मानहानि'के लिए रु 10 करोड दे। योग्य को आयोग्य घोषित करना 'अपराध'है इसके लिये विवि के विरुद्ध 'अपराध का अभियोग’पंजीकृत किया जाए।

28 अप्रैल 11 am से विवि गेट पर सत्याग्रह प्रारंभ करूंगा  सत्याग्रह में बाधा पैदा करने से अच्छा है विवि मेरा जीवन एवं सम्मान वापस कर दे। 

प्रति :-मा कुलपति प्रति कूलपति श्रीमान कुलसचिव गोविवि
मा मुख्यमंत्री' श्रीमान प्रमुख सचिव डीजीपी उ प्र
श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी एसएसपी गोरखपुर

डॉ संपूर्णानंद मल्ल           
  पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ' गोविंद नगरी बशरतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ