सिधौली पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा,3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी सहित चोरी का सामान बरामद

सिधौली पुलिस ने चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना सिधौली पुलिस टीम ने 8 मई 2025 को ग्राम मंझा के पास से तीन अपराधियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में रामस्वरूप (25 वर्ष), अरविंद (29 वर्ष) और धर्मेंद्र (35 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी ने जाफरीपुरवा और रमदाना में 26 अप्रैल की रात को कई दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3,290 रुपये नकद, एक आरी, तीन आरी ब्लेड, दो लोहे के बेलचे, 22 लोहे के एंगल और एक साइकिल बरामद की है। रामस्वरूप से एक तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने जाफरीपुरवा में शराब ठेके से 2,500 रुपये और परचून की दुकान से 3,500 रुपये चुराए थे। रमदाना में दो दुकानों से साड़ियां, दो पिपिया रिफाइन तेल और 3,000 रुपये की चोरी की थी। चोरी का कुछ सामान उन्होंने रास्ते में ही अनजान लोगों को बेच दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ