भ्रष्टाचार के चिट्ठे खुले तो बही निलंबन की बयार, पहला सीडीपीओ को थमाया गया निलंबन,डीपीओ भी दायरे में

भ्रष्टाचार के चिट्ठे खुले तो बही निलंबन की बयार, पहला सीडीपीओ को थमाया गया निलंबन,डीपीओ भी दायरे में

समाचार मिल रहे ....अदम्य भ्रस्टाचार के मामले को  सीतापुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव की हुई लोकायुक्त में शिकायत, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भर्ती मामले में जनपद के पहला ब्लाक स्थित सरैयां कादीपुर का मामला....

सरैयां कादीपुर जनपद के पहला ब्लाक में आता है जहां धन उगाही की शिकायत पर हुई जांच में सीडीपीओ रेनू कौशल को निदेशक बाल विकास द्वारा बीते मंगलवार को निलंबित कर दिया गया.......!!!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ