पाकिस्तान से युद्ध कदापि नहीं:पूर्वांचल गांधी

6 मई 2025  
 "महामहिम राष्ट्रपति"
पाकिस्तान से युद्ध कदापि नहीं युद्ध अंतिम विकल्प है युद्ध नहीं युद्ध नहीं युद्ध नहीं शांति शांति शांति"

'महोदया''सम्मान देते हुए'
पाकिस्तान के साथ जबरदस्ती युद्ध की परिस्थितियों पैदा की जा रही है जिस पहलगाम घटना को पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमला बताया जा रहा है उसपर पुनर्विचार करिए बिल्कुल युद्ध की जरूरत नहीं है। युद्ध से यदि 26 लोगों को जिंदा किया जा सके तो युद्ध होना चाहिए परंतु युद्ध से न जाने कितने 26 और मारे जाएंगे और दोनों तरफ से मारे जाएंगे और इससे मिलेगा कुछ नहीं आतंकवाद और बढ़ेगा क्योंकि दोनों जगहों पर महंगाई और भुखमरी बढ़ेगी। युद्ध 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषितों की कीमत पर लड़ा जाएगा.और यदि जरूरत होती तो युद्ध लड़ा जाता आज बिल्कुल युद्ध की जरूरत नहीं है हमें युद्ध की जरूरत पड़ सकती है और पड़ेगी चीन के साथ।
पाकिस्तान के साथ युद्ध रोकिये युद्ध नहीं होना चाहिए युद्ध हमारा अंतिम विकल्प है भारत की ताकत युद्ध नहीं शांति है

प्रति :-माननीय प्रधानमंत्री गृह मंत्री रक्षा मंत्री
पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ