रिपोर्ट:धीरेन्द्र प्रताप सिंह | सीतापुर
सीतापुर की सिधौली कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 30 मोबाइल फोन, 29 चार्जर, 21 मोबाइल बैटरी और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान में सिधौली पुलिस टीम ने 14 मई को यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम (24), विशाल कनौजिया (23) और कृष्ण (18) शामिल हैं। शुभम अंबरपुर मजरा खेमपुर का रहने वाला है। विशाल कनौजिया अटरिया का निवासी है, जो फिलहाल लखनऊ के हसनगंज में रह रहा था। कृष्ण लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के भवानीपुर का रहने वाला है।
आरोपियों को बाड़ी चौकी के पास पेट्रोल पंप से पहले ऑटो में बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा गया। इनके पास से सिधौली थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 167/2025 और मिश्रित थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 124/2025 व 125/2025 से संबंधित चोरी का सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा विशाल कनौजिया के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। चोरी के 5,500 रुपये भी आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं। आरोपियों को पड़कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ