पंजाब सरकार की रेत माफियाओं पर कार्यवाही से आम नागरिक संतुष्ट:जसपाल सिंह टाइगर

पंजाब सरकार की रेत माफियाओं पर कार्यवाही से आम नागरिक संतुष्ट:जसपाल सिंह टाइगर

✍️लुधियाना -पंजाब की मान सरकार द्वारा रेत माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल सिंह टाइगर ने कहा की भगवत मान सरकार के इस फैसले से जनता में खुशी की लहर है, माफियाओं पर कार्यवाही से आम जनमानस को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल की महंगाई पर रोक लगेगी और आम जनमानस को राहत मिलेगी।

 खनन माफिया अपनी मनमानी के चलते काफी लंबे समय से अवैध खनन करके सरकार के राजस्व को तो नुकसान पहुंचा रहे थे।

 जिसका सीधा असर जनता पर पड़ता था, श्री टाइगर ने कहा हम मान सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं.......
📡📡📡📡📡📡📡📡📡

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ