सीतापुर (शार्प मीडिया )सिधौली पुलिस ने दुकानों में चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान में सिधौली थाना पुलिस ने अकोहरा मार्ग से फहीम को पकड़ा। फहीम अकोहरा का रहने वाला है और उसकी उम्र 22 वर्ष है।
आरोपी से दो पैक itel मोबाइल, Radix कंपनी के दो जोड़ी जूते और walkaroo कंपनी की एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है। इसके अलावा उसके पास से 12 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी मिला।
पूछताछ में फहीम ने बताया कि दो दिन पहले रात को मनिकापुर चौराहे पर अपने तीन साथियों के साथ दो दुकानों में चोरी की थी। एक दुकान से जूते-चप्पल और करीब 3000 रुपये चुराए। दूसरी दुकान से दो मोबाइल और लगभग 800 रुपये की रेजगारी ली। चोरी का सामान उन्होंने मनिकापुर और अकोहरा मार्ग की झाड़ियों में छिपा दिया था।
पुलिस ने थाना सिधौली में चोरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। अवैध हथियार रखने के लिए अलग से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
0 टिप्पणियाँ