सिधौली पुलिस ने CEIR पोर्टल से खोया फोन ढूंढा, मालिक को सौंपा

सिधौली पुलिस ने CEIR पोर्टल से खोया फोन ढूंढा, मालिक को सौंपा

सिधौली सीतापुर (धीरेन्द्र प्रताप सिंह)सिधौली पुलिस ने एक खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर उसके मालिक को वापस कर दिया है। हुसैनगंज, थाना सिधौली के निवासी विपिन ने अपना OPPO A38 मोबाइल फोन खो दिया था। उन्होंने 3 दिसंबर 2024 को थाने में गुम संपत्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देश में कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सिधौली के मार्गदर्शन में थाना सिधौली पुलिस ने केंद्र सरकार के CEIR पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन को ट्रैक किया। थाना प्रभारी श्री बलवंत सिंह शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फोन को बरामद कर लिया।

पुलिस ने फोन को उसके मालिक विपिन को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस की तकनीकी दक्षता और नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ