हमला रोकिए' युद्ध रोकिए शांति स्थापित करिए'हथियार संचालित युद्ध से आतंक समाप्त नहीं होता'

4pm 10 मई 2025
"महामहिम राष्ट्रपति महोदया"
आप मातृ सत्ता है और यह संजोग ही है कि इस महान मुल्क 145 करोड लोगों के परिवार की मुखिया है एक छोटा सा निवेदन आपसे करता हूं हमला रोकिए' युद्ध रोकिए शांति स्थापित करिए'हथियार संचालित युद्ध से आतंक समाप्त नहीं होता'
आतंक भूख'हैआतंक महंगाई'है आतंक नफरत'है
युद्ध"आतंक''समाप्त करने का तरीका नही है बिल्कुल नहीं बच्चे''महिला' वृद्ध'के जीवन की कीमत पर युद्ध क्यों?पहलगाम के पांच चिन्हित आतंकियों के तलाश के लिए पाकिस्तानी ठिकानों पर अटैक क्यों? पहलगाम आतंकी पाकिस्तान प्रशिक्षित थे या भारतीय आतंकी?आतंकियों को भारत न घुसने देना आसान था या पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करना'?
आज हम दोषी है अवश्य ही कल भी हम दोषी ठहराए जाएंगे यदि आतंकी पाकिस्तानी हैं तो इसका यह अर्थ नहीं कि सर्वथा पाकिस्तान दोषी है मालेगांव बम ब्लास्ट की आतंकी प्रज्ञा ठाकुर है तो क्या इसके लिए भारत दोषी है?
मैं चाहता हूं वसुंधरा आतंक़ रहित हो परंतु आतंकवाद समाप्त करने का हमारा यह तरीका अच्छा नहीं है बिल्कुल अच्छा नहीं है 26 के जीवन का बदला लेने के चक्कर में न जाने कितने 26 मारे जाएंगे? उसमें हमारे लोग भी होंगे और सरहद पार के हमारे जैसे पाकिस्तानी भी 

युद्ध में निर्दोष बच्चों वृद्ध महिलाएं मारे जाते हैं जो युद्ध से भयभीत होते हैं रोते हैं मैं चाहता हूं तत्काल युद्ध बंद करें' किसी कीमत पर युद्ध नहीं'। युद्ध बंदी की घोषणा कमजोरी एवं छोटा होने की निशानी नहीं,मैं इतिहास का विद्यार्थी हूं भारत ने कभी अपने पड़ोसी मुल्क पर अटैक नहीं किया हमेशा डिफेंड किया और पाकिस्तान तो हमाराअपना मुल्क है 

बेरोजगारीतंक गरीबीतंक महंगाईतंक नफरततंक समाप्त करें
 पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ