1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलेगा अभियान
संवाददाता आलोक तिवारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत वर्ष 2024 की भांति वर्ष 2025 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाने के निर्देष दिये गये है इसी क्रम मे मुख्य सचिव , उ0प्र0 शासन,चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 1 से 31 जुलाई 2025 तक अन्तर्विभागीय सहयोग से विषेश संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान ( दिनांक 11 से 31 जुलाई 2025 तक ) जनपद में चलाया जाना है जिसकी जनजागरुकता हेतु आज जनपद मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से एक जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया |
महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया | इस रैली में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री ए एन एम एवं छात्राओं के साथ साथ बाल विकास सेवा विभाग की आंगनवाडी कार्यकत्रियोंएवं नगर निगम मथुरा वृन्दावन के कर्मचारियों द्वारा बडे पैमाने पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गर्ग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डाॅ अनुज चौधरी ,पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ रोहिताश तेवतिया ,जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ बी डी गौतम, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनुज यादव ,चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहिताश मीना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, डीसीपीएम पारुल शर्मा ,अर्बन कॉर्डिनेटर फौजिया खानम , डीएमसी यूनिसेफ पूनम यादव एवं वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी ,मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह सिसौदिया,अनिल कुमार वर्मा, नितिन रस्तोगी, श्रीमती आश्रिता सिंह एवं मलेरिया कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। रैली ने समापन के वाद एक सभा का रूप ले लिया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव यादव द्वारा संचारी रोगों से वचाव एवं डायरिया रोग से बचाव हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये तथा महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा संचारी रोगों से वचाव हेतु शपथ दिलायी गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ अनुज चौधरी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रोगों से बचाव हेतु निम्न उपाय बताये गये-
*क्या करें:-*
पानी के बर्तन /ड्म/टंकी आदि ढक कर रखें । सप्ताह में एकबार पानी के बर्तनों को खाली कर लीजिए । जिन स्थानों में पानी का इकट्ठा होना रोका न जा सके वहां पानी में कुछ बूंदें मिटटी का तेल या ट्रैक्टर का जला हुआ मोबिआयल डाल दीजिये मच्छरों से बचने के लिये सोते समय मच्छर रोधी क्रीम/नीम का तेल/कडवा तेल षरीर पर मलें/लगायें | सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें ।ऐसे कपडे पहनें जो षरीर को पूरा ढके रखे ।
बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य कार्यकर्ता से खून की जांच करायें।दवा नियमित और पूरी खायें।
*क्या न करें:-*
घर मे व घर के आसपास टूटे बरतन ,टायर,फूलदान, आदि बर्तनो में जलभराव न होने दे। तेज बुखार उतारने के लिये एस्प्रिन या ब्रुफिन टेवलेट का इस्तेमाल न करें।
0 टिप्पणियाँ