शासन के आदेश पर स्कूली बसों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप

शासन के आदेश पर स्कूली बसों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप

संवाददाता आलोक तिवारी 
 वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि परिवहन आयुक्त, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा दिनांक-01.07.2025 से दिनांक-15.07.2025 तक कि स्कूली वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
        उक्त के अनुपालन में आज दिनांक-03.07.2025 को श्री राजेश राजपूत, वरि० सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मथुरा द्वारा अभियान चलाते हुए 08 चालान तथा 03 स्कूली वाहनों को बंद किया गया, जिसमें 01 वाहन अंपजीकृत तथा बिना वैध परमिट के संचालित हो रहे थे। इसी क्रम में सुश्री पूजा सिंह, यात्रीकर अधिकारी, मथुरा द्वारा 12 स्कूली वाहनों के चालान किये गये। 

साथ ही समस्त स्कूल प्रबंधको से यह भी अपील की उत्तर प्रदेश मोटर यान (छब्बीसवाँ संशोधन) नियमावली-2019 के नियम-222-छ (1) में गठित "विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति" की बैठक अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर अवश्य कराली जाये।

 इसके अतिरिक्त समस्त स्कूली वाहनों की शत-प्रतिशत फिटनेस कराने के पश्चात ही संचालित किया जाये तथा जीर्ण-क्षीण अवस्था वाले वाहनों का संचालन तत्काल रोकते हुए, उनके स्थान पर अन्य स्कूली वाहनों का प्रयोग किया जाये। अन्यथा की दशा में कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी और मान्यता रद् करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र प्रेषित किया जायेगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ