थाना सदर बाजार के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, गोविंद नगर के राजेंद्र सिंह की लाइन हाजिर, एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं

थाना सदर बाजार के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, गोविंद नगर के राजेंद्र सिंह की लाइन हाजिर, एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब खेर नहीं।*

संवाददाता आलोक तिवारी 
27 पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर...एलआईयू की जांच में चाैंकाने वाला खुलासा, एसएसपी ने की कार्रवाई।
लाइन हाजिर होने वाले अधिकांश पुलिसकर्मी थाना प्रभारी निरीक्षकों के हमराह हैं। आरोप है कि ये हमराह थाने में आने वाले लोगों से थाना प्रभारी निरीक्षक की सेटिंग कराते थे। जांच के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की।

मथुरा में थाने पर आने वाले वादी और प्रतिवादी की थाना प्रभारी निरीक्षक से सेटिंग कराने वाले 21 थाना प्रभारी निरीक्षकों के 27 हमराह को एसएसपी श्लोक कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। सभी को सजा के तौर पर पुलिस लाइन भेजा है। एक साथ 27 हमराहों के लाइन हाजिर होने से विभाग में खलबली मच गई है।
पेशकार विकास बघेल ने बताया कि एसएसपी श्लोक कुमार ने शहर कोतवाल के हमराह हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, सदर बाजार के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, गोविंद नगर के राजेंद्र सिंह, वृंदावन के चंद्रशेखर, विवेक, कांस्टेबल विकास, जैंत के अजय कुमार, जमुनापार के राजकुमार, रिफाइनरी थाने के हेड कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल विवेक, हाईवे के पवन कुमार, फरह के कुलदीप कुमार, महावन के चालक इवलाक अली, बलदेव के चालक नवलेश कुमार, राया के हेड कांस्टेबल आशीष तिवारी, मांट के प्रदीप कुमार, सुरीर के प्रमोद कुमार, नौहझील के कांस्टेबल यशवीर मलिक, छाता के गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सोहित, कोसीकलां के अनुज कुमार, शेरगढ़ के बृजराज सिंह, गोवर्धन के राघवेंद्र सिंह, कांस्टेबल रिंकू चौधरी, मगोर्रा के अनूप कुमार और बरसाना के कांस्टेबल अभिमन्यु को लाइन हाजिर किया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को लाइन हाजिर करने से पहले सभी के खिलाफ एलआईयू से जांच कराई गई। इसके अलावा स्वयं के स्तर पर भी जांच कराई गई। एलआईयू की जांच रिपोर्ट के बाद सभी को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की थानों में तैनाती की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ