ग्राम -कल्याणपुर में शरद कालीन गन्ना गोष्टी

ग्राम -कल्याणपुर में शरद कालीन गन्ना गोष्टी
 शरद काल में गन्ना बोने से 20 से 25 प्रतिशत उपज बढ़ जाती है

अवध चीनी मिल हरगांव परिक्षेत्र में शरद कालीन गन्ने की वैज्ञानिक खेती के प्रति कृषकों को जागरूक करने ट्रेंच विधि से गन्ना की बुवाई के साथ-साथ सहफसली खेती  गन्ना विकास के लिए चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं आदि के विषय में कृषकों को जानकारी देने के लिए अधिशासी अध्यक्ष श्री ए.के.दीक्षित के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
 इसी क्रम में ग्राम कल्याणपुर हरगांव में शरदकालीन गन्ना बुवाई एवं गन्ना फसल बंधाई  विषय पर गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान श्री विजय कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर हरगांव चीनी मिल के गन्ना विकास सलाहकार श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने कृषकों को बताया कि शरदकाल अक्टूबर नवंबर में गन्ने की बुवाई करें किसान शरद कालीन में गन्ना बोने से बसंतकाल  फरवरी मार्च में बोए गए गन्ने  की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत अधिक उपज बढ़ जाती है किसान गन्ने की अधिक उपज देने वाले प्रमुख प्रजातियां को. 0118  कोश 15023 को लख 14201 आदि की बुवाई ट्रेंच विधि से करें इस गांव में गन्ने के औसत उपज लगभग 45 से 50 कुंतल प्रति बीघा है 200 से 250  कुंतल प्रति एकड़ जब की गन्ने  के प्रजातियों में उत्पादन क्षमता 400 से 500 कुंतल प्रति एकड़ है गन्ना विकास सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता ने शरद कालीन गन्ने के साथ-साथ आलू, लहसुन ,गोभी ,टमाटर, गेहूं,  आदि सहफसली खेती आय बढ़ाने हेतु करने का सुझाव दिया फोटोग्राफ दिखाकर भी समझाया गया।

 हरगांव चीनी मिल के उपाध्यक्ष गन्ना श्री शरद कुमार सिंह जी ने सभी गन्ना किसानों को अपनी गन्ना फसल बंधाई के बारे में बताया गन्ना फसल गिर जाने से उसमें चूहों का प्रकोप हो जाता है एवं 20 से 25 प्रतिशत उपज कम हो जाती है गन्ना फसल गिर जाने से काटने  छीलने एवं लादने में कठिनाई होती है यह व्यय बढ़ जाता है गिरे हुए गन्ने में मिठास कम  हो जाती है इसलिए बधाई अवश्य करें ।

गन्ना विकास गोष्ठी में चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक श्री विनोद सिसोदिया जी गन्ना प्रबंधक से श्री सुशील कुमार पवार जी ने संबोधित किया महाप्रबंधक गन्ना श्री संजीव कुमार राणा जी ने गन्ना विकास सलाहकार के साथ गन्ने की खेती में कृषि यंत्रों का प्रयोग एवं उसका लाभ के विषय पर विचार विमर्श किया गोष्ठी में प्रमुख कृषक राघवेंद्र सिंह, सुशील सिंह ,श्याम बिहारी, संजय सिंह, सोहनलाल ,रतन जी आदि थे प्रशिक्षण के बाद ग्राम भटपुरवा खास व भानपुर में गन्ना फसल देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ