कृष्णमय हुई कान्हा की नगरी, सीएम योगी पहुंचे मथुरा, दी जन्माष्टमी की बधाई

संवाददाता आलोक तिवारी 
मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव को दिव्य और भव्य रूप से मनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी पर्व पर शनिवार को मथुरा पहुंचे। सीएम योगी ने सर्वप्रथम श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन, पूजन करने के बाद भागवत भवन से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक, मां गंगा है, मां यमुना है, गोमाता है, गायत्री है। जब तक ये हैं, सनातन धर्न का ध्वज ऐसे ही दुनिया का मार्ग दर्शन करता रहेगा और विश्व बंधुत्व के भाव के साथ दुनिया को एकता और सौहार्द का मार्गदर्शन करता रहेगा। जन्माष्टमी का पर्व और बरसाना के रंगोत्सव के पावन आयोजन में वह मौजूद रहते हैं। इसलिए उन्होंने तय किया कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधाकुंड को तीर्थ के रूप में उनकी पौराणिक मान्यता को बहाल करेंगे। ये सरकार पीएम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में विकास कार्य कर रही है।

सीएम योगी ने जन्माष्टमी की बधाई दी्। योगी ने कहा कि इस अवसर पर देश और दुनिया के अंदर जहां कहीं भी सनातन धर्मावलंबी निवास करता है और हमारे कान्हा के प्रति श्रद्धा का भाव रखता है उन सबको मैं ह्दय से बधाई देता हूं। उनसे ही अभी मैं प्रार्थना करके आया। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या का विकास कराया, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर से भव्यता बढ़ी है। इसी तरह हमें यहां की विरासत का संरक्षण, आधुनिक सुविधाओं के साथ करना होगा। मुख्यमंत्री ने इशारों में बिना बांकेबिहारी कॉरिडोर का नाम लिए, उसके निर्माण की जरूरत बताई।

वहां से सीएम योगी मथुरा के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह पहुंचे। जहां उन्होंने साधु संतों का सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद सीएम योगी ने 654 करोड़ की 118 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। तत्पश्चात उन्होंने गिर्राज पर्वत बनी डॉक्यूमेंट्री देखी, जिसको देखने के बाद सीएम योगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वालों को सम्मानित भी किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ