राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति की अध्यक्षता में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का 68वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ

राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति की अध्यक्षता में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का 68वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ
-------
समारोह में राज्यपाल जी ने छात्र-छात्राओं को 1,26,254 उपाधियाँ एवं 201 पदक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने हेतु जनपद बाराबंकी के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु आंगनबाड़ी किट एवं हेल्थ किट भी प्रदान किए
-------
प्रदेश के विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे हैं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ रही है, जो अध्यापकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है
-------
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, यदि विद्यार्थियों की उपस्थिति निर्धारित सीमा से कम होगी तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालयों में बैक पेपर की सुविधा समाप्त होगी
-------
शिक्षण कार्य के साथ-साथ अध्यापक एवं शोधार्थी लेखन, शोध और पेटेंट की दिशा में अवश्य कार्य करें
-------
आगामी पाँच वर्षों में देशभर के सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएँ स्थापित की जाएँगी, जिनमें से अब तक 10,000 से अधिक प्रयोगशालाएँ शुरू की जा चुकी हैं
-------
ग्रामीण भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए ’भारत नेट’ परियोजना के अंतर्गत सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा
-------
अनुसंधान क्षेत्र में नये आयाम जोड़ते हुए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के अंतर्गत अगले पाँच वर्षों में 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएँगी। यह पहल युवाओं को उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी
-माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल
-------
                 लखनऊ : 10 सितम्बर, 2025
           प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का 68वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में राज्यपाल जी ने छात्र-छात्राओं को 1,26,254 उपाधियाँ एवं 201 पदक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने हेतु जनपद बाराबंकी के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु आंगनबाड़ी किट एवं हेल्थ किट भी प्रदान किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ