*कार्यवाही के दौरान सारे स्टाफ का मोबाइल व लैपटॉप रहा जब्त,आवाजाही पर रही रोक*
कुशीनगर में रेड हिल्स ग्रुप के ऑफिस पर आयकर विभाग ने बीते मंगलवार को छापा मारा । यह कार्रवाई समूह के मालिक आलमगीर अंसारी के घर और कंपनी के ऑफिसपर की गई। आयकर विभाग की दो टीमों ने कसया थानाक्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर और मल्लुडीह स्थित उनके आवासों पर छानबीन की।
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की चार गाड़ियां रेड हिल्स के कुशीनगर (कसया)स्थित दफ्तर पर पहुंचीं। वहीं, चार अन्य गाड़ियों से दूसरी टीम ने आलमगीर के आवास पर जांच किया। छापेमारी के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए गए और किसी को भी अंदर आने-जाने या फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई ।रेड हिल्स ग्रुप के मालिक आलमगीर अंसारी का जमीन का कारोबार है।
इस ब्यक्ति का नाम पहले जाली करेंसी के एक मामले में भी सामने आ चुका है। इसके अलावा, एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने के मामले में भी आलमगीर का नाम चर्चा में रहा था।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रेड हिल्स कंपनी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी।सूत्रों के अनुसार आलमगीर ने अपने गांव की जमीन बेचकर पांच लाख रुपये जुटाए थे, जिससे उसने यह कंपनी खड़ी की। शुरुआत में ग्रुप का काम सामान्य जमीन की खरीद-फरोख्त का था, लेकिन कुछ ही वर्षों में आलमगीर ने अरबों रुपये का साम्राज्य स्थापित कर लिया।
आलमगीर का दावा है कि कंपनी में चार सौ से अधिक कर्मचारी हैं। इनमें से लगभग दो सौ कर्मचारी रोजाना प्लॉट की बुकिंग से कंपनी के लिए चालीस लाख रुपये का एडवांस लेकर आते हैं। जिससे हर महीने करोड़ों रुपयेरुपये केवल एडवांस के रूप में जमा होते हैं, जिसे वह अपनी आय का मुख्य स्रोत बताते हैं।आशंका है कि रियल एस्टेट कारोबार में खेती की जमीन को बिना आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए आवासीय जमीन बताकर बेचने का भी बड़ा खेल चल रहा है।
आलमगीर की कंपनी पर भी पहले भी आरोप लगते रहे हैं। यदि ये आरोप सही साबित होते हैं, तो इससे सरकार को सीधा राजस्व का नुकसान होता है। और यह सीधे सीधे टैक्स चोरी का मामला बनता है। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह से इन्हीं इनपुट और संभावनाओं की तलाश में छापेमारी किया।अब जाँच में क्या सच्चाई निकल कर सामने आ रही है, यह तो आने वाला समय बताएगा।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ