उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार देर शाम 8.2 फिट लंबा युवक अपने पिता के साथ पहुंचा था। इस दौरान इतनी लंबी हाइट के युवक को देखकर लोगों का हुजुम लग गया। जिसके बाद सभी लोग इस युवक के साथ फोटो खिंचवाने में जुट गए।
दरसअल सहारनपुर निवासी एक 18 वर्षीय युवक कारण सिंह जिसकी हाइट 8.2 फीट है वह अपने पिता संजय सिंह के साथ आज शाम दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर मुजफ्फरनगर पहुंचा था। जहां पर इतनी लंबी हाइट के युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई इस दौरान लोगों ने खूब करण सिंह के साथ फोटो भी खिंचवाए आपको बता दे की करण सिंह अपनी लंबाई के चलते अक्सर चर्चाओं में बना रहता है और वह दावा करता है कि वह वर्ल्ड का दूसरा सबसे लंबा युवक है करण सिंह का कहना है कि तुर्की निवासी सुल्तान वर्ल्ड में उनसे एक इंच लंबा है करण सिंह दावा करता है कि मेरी उम्र अभी काम है लेकिन उम्र के साथ में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दूंगा।
आपको बता दें कि 12वीं कक्षा का स्टूडेंट करण सिंह बास्केटबॉल में अंडर 15 चैंपियन भी रह चुका है करण सिंह के परिवार में जहाँ उनके पिता संजय सिंह साढ़े 6 फीट के हैं तो वही माँ श्वेतलाना 7 फिट की है । करण सिंह बताते हैं कि मेरा कोई कंफर्म गेम नहीं है जहां मुझे स्पेस दिखेगा मैं वही करूंगा मुझे सब चीज पसंद है एक्टिंग स्पोर्ट्स आदि उनका कहना है कि मेरे तीन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है पहला जब वह पैदा हुआ था सबसे वजनी और लांगेस्ट बेबी था उसके बाद वह अब वर्ल्ड में सेकंड लांगेस्ट पर्सन है।
आपको बता दे की करण सिंह की मां श्वेतलाना मुजफ्फरनगर जनपद के ककरौली गांव की रहने वाली थी जिनकी शादी 2007 में सहारनपुर जनपद के भेलड़ा गांव निवासी संजय सिंह से हुई थी जिनके इकलौता बेटा करण सिंह पैदा हुआ था जिसका जन्म के समय 8.87 किलो वजन और 3 फीट लंबाई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है करण सिंह के पिता एक किसान है तो वही मां एन ए बी ए की तरफ से बास्केटबॉल की खिलाड़ी और कोच भी रही है फिलहाल वह 6 साल से घर पर ही है
करण सिंह की माने तो मेरी हाइट 8 फीट 2 इंच हुई है अभी करेंटली मैं अभी 12th स्टूडेंट हूं पीसीबी स्ट्रीम है मेरी अभी साथ में स्पोर्ट्स भी खेलता हूं बास्केटबॉल अंडर 15 चैंपियन भी रहा हूं मैं अभी रिसेंटली मैं खली जी से मिला था अभी मैं 18 साल का लास्ट मंथ ही हुआ हूं
वैसे तो मेरे परिवार में सभी हाईटाइड हैं मेरे फादर की हाइट साढ़े 6फिट है और मेरी मम्मी 7 फिट है मम्मी और पापा ही हैं परिवार में सेकंड लांगेस्ट पर्सन हूं वर्ल्ड में अभी मेरे से लंबे एक ही हैं सुल्तान कोसिमो जल्द ही उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दूंगा सुल्तान कोसिमो है उनसे मेरी हाइट 1 इंच ज्यादा है अभी मेरी हाइट बढ़ेगी तो शायद मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूंगा अभी तो मेरा कोई कंफर्म गेम नहीं है जहां मुझे स्कोप दिखेगा मैं वही करूंगा मुझे सब चीज पसंद है एक्टिंग स्पोर्ट मेरे तीन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है मैं जब पैदा हुआ था सबसे हैवी और लांगेस्ट बेबी पर्सन था उसके बाद में अभी मैं सेकंड लांगेस्ट पर्सन हूं।
0 टिप्पणियाँ