गोंदलामऊ में सेवा पखवाड़ा के तहत वृहद स्वास्थ्य शिविर

अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत करते सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धीरज मिश्रा फोटो:शार्प मीडिया 

सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ में शुक्रवार को 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य और प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी ने किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का हिस्सा था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोंदलामऊ के अधीक्षक और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. धीरज मिश्रा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' के तहत प्रत्येक महिला, बच्चे और किशोरी को स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ना और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शिविर में कुल 417 महिलाओं, बच्चों और किशोरियों ने पंजीकरण कराकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किए गए। साथ ही, टीबी रोग का इलाज करा रही महिलाओं और बच्चों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील सवर्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य बख्श सिंह, मंडल कल्ली अध्यक्ष अतुल गौतम, मंडल संदना अध्यक्ष सीटू अवस्थी, मंडल गोंदलामऊ अध्यक्ष सर्वेश रावत,मंडल महामंत्री कल्लू सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मधुर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ