विद्यालय का सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य/प्रवन्धक ही पुलिस जांच में निकला कुकर्मी व वहशी हत्यारा,किया मानवता को शर्मसार

विद्यालय का सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य/प्रवन्धक ही पुलिस जांच में निकला कुकर्मी व वहशी हत्यारा,किया मानवता को शर्मसार

 *पुलिस ने किया संस्कृत प्रबोधिनी पाठशाला हाटा के छात्रावास में हुई एक किशोर की हत्या के घटना का खुलासा।* 

 *घटना में शामिल पूर्व प्रधानाचार्य व उसके2 बेटों सहित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार* 

 *कुशीनगर* 
बीते 12.09.2025 को थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत अब्दुल हमीदनगर स्थित संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला (विद्यालय), के छात्रावास में एक किशोर के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद विद्यालय सहित पूरे हाटा नगर में यह सूचना आग की तरह फैल गई।सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा प्रकरण में थाना को0 हाटा पर मु0अ0सं0 513/2025 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 16.09.2025 को थाना को0 हाटा, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए घटना में सम्मिलित कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में पहले तो मुख्य आरोपी/अभियुक्त प्रभुनाथ पाण्डेय पुलिस को इधर उधर घुमाता रहा लेकिन जब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया तब उसने बताया कि वह दिनांक 11/12.09.2025 की रात्रि में किशोर(मृतक) के साथ गलत इरादे से अनैतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जिसका किशोर(मृतक) द्वारा विरोध व शिकायत करने की बात से डरकर प्रभुनाथ ने किशोर(मृतक) का गला दबाकर हत्या कर दिया। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रभुनाथ शव को सीढ़ी के पास ले जाकर धोती से फंदा बनाकर लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या प्रतीत हो। साथ ही उनसे घटना में प्रयुक्त धोती को भी बाद में बदल दिया। घटना को आत्महत्या का रुप देने में अभियुक्त प्रभुनाथ के साथ अवधेश कुमार द्विवेदी(प्रधानाध्यापक) तथा अभि0 प्रभुनाथ के दो पुत्र शिवनाथ एवं रामनाथ ने सहयोग किया था। अभियुक्तों ने परिजनों और पुलिस के सामने लगातार यह दिखाने की कोशिश की, कि किशोर(मृतक) ने स्वयं फांसी लगाई थी।


इस घटना हाटा कोतवाली में मु0अ0स0 513/2025 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस के अंर्तगत मुख्य अभियुक्त
प्रभुनाथ पाण्डेय पुत्र स्व0 कैलाश नाथ पाण्डेय निवासी वार्ड नं0- 02 अब्दुल हमीद नगर ( मुजहना रहीम ) नगर पालिका हाटा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर (पूर्व प्रधानाध्यापक, संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला) सहित
अवधेश कुमार द्विवेदी पुत्र रामवृक्ष द्विवेदी निवासी वार्ड नं0- 10 अम्बेडकरनगर ( चकिया ) नगर पालिका हाटा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर (वर्तमान प्रधानाध्यापक) ,
 शिवनाथ पाण्डेय पुत्र प्रभुनाथ पाण्डेय निवासी वार्ड नं0- 02 अब्दुल हमीद नगर ( मुजहना रहीम) नगर पालिका हाटा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर व
रामनाथ पुत्र प्रभुनाथ पाण्डेय साकिन वार्ड नं0- 02 अब्दुल हमीद नगर ( मुजहना रहीम ) नगर पालिका हाटा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना में प्रयुक्त धोती और दो अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है।

अभियुक्त प्रभुनाथ पाण्डेय का पुराना आपराधिक अपराधिक इतिहास भी रहा है।पूर्व में इसके ऊपर कोतवाली हाटा में मु0अ0सं0 240/2019 धारा 420 भादवि भी दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में
 प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
 प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम
 प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 शरद भारती जनपद कुशीनगर मय टीम 
उ0नि0 रुपेन्द्र पाल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम
 उ0नि0 संतराज यादव थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 
-उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
 म0उ0नि0 विनीता वर्मा थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर 
हे0का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ