प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
एलायंस इंटरनेशनल क्लब के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रोशन लाल जी का हुआ सम्मान
प्रतापगढ़, संत गाडगे जागरूकता मंच द्वारा जनपद के समाजसेवी व एलायंस इंटरनेशनल क्लब के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रोशन लाल उमरवैश्य को उनके समावेशी समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु पूर्व सह जिला विद्यालय निरीक्षक व संत गाडगे महाकाव्य के रचयिता जनपद के साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य जी रत्न की अध्यक्षता में संत गाडगे जागरुकता मंच के पदाधिकारी द्वारा गाडगे समाज सुधारक सम्मान से सम्मानित किया।ज्ञातव्य है कि रोशन लाल उमरवैश्य निरंतर सर्व समाज सर्व प्राणी, दुखी पीड़ित की हर पीड़ा मे सहयोग करते आ रहें हैं। आप वृद्धाश्रम,सामूहिक विवाह,आध्यात्मिक आयोजन, सामाजिक क्रियान्वयन के माध्यम से समाज और देश के लिए नित प्रयत्नशील रहते हैं। इसी हेतु संत गाडगे जागरूकता मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र विमल के नेतृत्व मे अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति मे उक्त सम्मान दिया गया । कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कर रहे संत गाडगे जागरुकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार विमल द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मंच के मार्गदर्शक राकेश कनौजिया, संरक्षक भारत राम कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शंकर, उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी,जितेन्द्र शर्मा जी, डॉ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ