मुजफ्फरनगर, आज भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर ‘विराट’ द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन अवसर पर आयोजित “श्रेष्ठ जन सम्मान कार्यक्रम” में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अभिषेक अग्रवाल (डेंटिस्ट), श्री सुल्तान सिंह (एस.एच.ओ., साइबर क्राइम) एवं श्री गौरव चौहान (सब-इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम) को परिषद् द्वारा श्रेष्ठ जन सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद अरोरा एवं विपिन कुछल ने की। सीए संजय जैन ने सप्ताह की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विष्णु सिंघल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव अरुण खंडेलवाल, प्रांतीय मार्गदर्शक नवीन सिंघल एवं प्रकल्प प्रभारी मनोज सेठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सप्ताह भर आयोजित संस्कृति सप्ताह के दौरान अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रम संपन्न हुए। इनमें गुरुवंदन एवं छात्र अभिनंदन समारोह, दंत परीक्षण शिविर, वृक्षारोपण, सुंदरकांड पाठ, गौ सेवा तथा भागवन्ती सिलाई संस्कार शिक्षा केंद्र को दो सिलाई मशीनें भेंट करना जैसी जनोपयोगी गतिविधियाँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार गोयल, शरद जैन एवं निष्काम गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।
संस्कृति सप्ताह के मुख्य अतिथि अरुण खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद् का उद्देश्य समाज में संस्कार, सेवा और समर्पण की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्रों एवं नागरिकों को समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में परिषद् के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ