गोंदलामऊ मां मुक्तेश्वरी मंदिर प्रांगण पर शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर



सीतापुर के गोंदलामऊ में स्थित मां मुक्तेश्वरी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव को भारी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भारी श्रद्धा भाव के साथ मंदिर व घरों में मनाया जाता है। मुख्य कार्यक्रम श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति गोदलामऊ के द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण पर आयोजित किया जाता है।श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति का तेरहवां नवरात्र महोत्सव आगामी 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस 22 सितंबर को प्रातः आठ बजे से देवी मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा स्थापना की जाएगी। 26 सितंबर को रात्रि में सुप्रसिद्ध सनी सरताज जागरण पार्टी कानपुर के द्वारा सुंदर सुंदर भजन व झांकियों व माता रानी का गुणगान किया जाएगा। श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर को माता रानी की विशाल शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ गांव भ्रमण करते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए छूलाघाट के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों व दुर्गा पूजा सेवा समिति के सभी छोटे बड़े सदस्यों से योगदान की अपील की साथ ही सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है की शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशो के अनुसार ही अपने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करना है। इस मौके पर सीमित के सदस्य मौजूद रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ