मुजफ्फरनगर पहुंचे शिवपाल यादव ने PDA की पंचायत में सरकार पर जमकर साधा निशाना

मुजफ्फरनगर पहुंचे शिवपाल यादव ने PDA की पंचायत में सरकार पर जमकर साध निशाना


मुजफ्फरनगर: आज रविवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा में भौंरा कलां गांव  में चार मुख्य मार्गों पर विधान परिषद सदस्य किरण पाल सिंह कश्यप की विधायक निधि से निर्मित चार गेट का लोकार्पण किया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, किसान मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व सांसद जयपाल सिंह कश्यप की स्मृति में गेट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि तहसील, थाना, सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं।


विधान परिषद सदस्य किरण पाल कश्यप द्वारा भौराकलां में आयोजित पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। युवाओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। किसान के दूध, दही पर भी टैक्स लगा रखा है।


इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भोरा कला गांव में पी,डी ,ए, पंचायत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देखिए यह महापुरुष थे और इन्होंने देश और समाज के लिए बहुत कुछ काम किया है चौधरी चरण सिंह जी का पाठ मैंने बता ही दिया है आप सब लोगों को पता ही है महेंद्र सिंह टिकैत का आपको पता ही है पूरा का पूरा पता ही है आपको और आप पता भी कर लें तो यह इस तरह के लोग तो अराजक लोग हैं और अराजकता के खिलाफ रिपोर्ट लिख दी जाएगी यह शासन की जिम्मेदारी होती है ऐसे महापुरुषों के अगर पत्थर तोड़े जाएंगे तो वह तो अराजकता है


 अब करीब करीब पूरे उत्तर प्रदेश में हमें फोन करना पड़ता है जो भी समस्या होती है वह करना पड़ता है अब वह तो आपने समझ ही दिया तो इस बात को बार-बार कहने का क्या मतलब है इतनी कोई बड़ी बात तो है नहीं देखिए अगर नहीं उठ रहे हैं तो दिक्कत है यह बात तो हमने विधानसभा सत्र में इस वाले में भी उठाई थी और इससे पहले में भी उठाई थी तब भी कोई अधिकारी सचेत नहीं हुए थे हो जाना चाहिए था अब आप लोगों ने सचेत कर दिया है नाराजगी क्यों होगी कहीं व्यस्त होंगे ज्यादा व्यस्त होंगे कामकाज देखना पड़ता है अभी चुनाव फिर आ रहे हैं अभी लोकसभा के चुनाव हुए थे तब समाजवादी पार्टी नंबर एक पर है पहुंची है ना उत्तर प्रदेश में और तीसरे नंबर की पार्टी पूरे देश में समाजवादी पार्टी है कांग्रेस दूसरे नंबर पर है और रिजल्ट देखे जाना पहले नंबर पर 2027 के देखिए और आगे चलिए देखी हमने तो बहुत प्रधानमंत्री भी देखे हैं मुख्यमंत्री भी देखे हैं तो यह तुलना तो आपको करना है आप लोग तो बिल्कुल चुप हैं उन्हीं के गीत गाते हैं चाहे कुछ हो सुबह से शाम तक कोई भी चैनल खोलो दो लोगों के लिए सब लोग झूठ बोल रहे हैं सुबह से शाम तक देखते रहो देखिए वह बिल्कुल निर्दोष हैं छोटे से छोटा मुकदमा फर्नीचर चोरी और इस तरह से आजम खान 10 बार विधायक रहे सबसे सीनियर विधायक थे दो बार सांसद और उनकी पत्नी प्रिंसिपल रही हैं डिग्री कॉलेज में और विधायक भी रही उनको जेल मैं डाल दिया गया उनका बेटा विधायक है दो बार का तो ऐसे झूठे मुकदमे हैं हम लोग पूरी तरह से आजम खान के परिवार के और जो जो समाजवादी पार्टी के विधायक सांसद कोई भी अगर जेल में है तो उसके लिए साथ खड़े हैं वह पक्के समाजवादी पार्टी के हैं नेताजी के अनुयाई हैं चरण सिंह के अनुयाई हैं उनका कोई हिला नहीं सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ