हम मिल के सभी देश में आबाद रहेंगे ,,
बंद
घर से निकल के आई थीं वीरों की टोलियाँ ..
झेलीं थी सब ने सीने पे गोरों की गोलियाँ ..
खाई कसम थी मिल के इन को हराना है ..
अंग्रेज सभी मुल्क से अपने भगाना है ,,
जब जाएंगे यहाँ से तो हम शाद रहेंगे ,,
हम मिल के सभी देश में आबाद रहेंगे ,,
#आज़ाद हैं #आज़ाद हैं #आज़ाद रहेंगे ....
बंद
कुर्बानियाँ सब उन की कैसे भुलाएं हम ..
है फर्ज हम सभी पे इस को निभाएं हम ..
माँ के बहुत से लाल जो फाँसी पे चढ़ गए ..
अपने वतन की ख़ातिर दुश्मन से लड़ गए ..
जाते हैं मर के हम सभी को याद रहेंगे ,,
हम मिल के सभी देश में आबाद रहेंगे ,,
#आज़ाद हैं #आज़ाद हैं #आज़ाद रहेंगे .....
बंद
होली दिवाली ईद की ख़ुशियाँ न पा सके ..
घर से गए जवान तो वापस न आ सके ..
बच्चे हुए यतीम बीवी विधवा हो गई ..
बहनों की राखी माँओं की आवाज़ खो गई ..
तब अच्छी ख़बर आई ज़िंदा बाद रहेंगे ,,
हम मिल के सभी देश में आबाद रहेंगे ,,
#आज़ाद हैं #आज़ाद हैं #आज़ाद रहेंगे ,,
हम मिल के सभी देश में आबाद रहेंगे ,,
0 टिप्पणियाँ