मुजफ्फरनगर के ग्राम नियाज़ुपुरा में एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया था। सुबह 10 बजे से चार बजे तक चले इस कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर श्री सुनील तेवतिया ने फीता काटकर किया।
शिविर में HIV-काउंसलिंग एवं परीक्षण, सिफलिस, हेपेटाइटिस B-C, मलेरिया, टाइफाइड, टीबी जांच, प्रसव पूर्व जाँच, किशोरों-किशोरियों के लिए परामर्श, बच्चों का टीकाकरण और फैमिली प्लानिंग परामर्श जैसी कई महत्वपूर्ण सेवाएँ ग्रामीणों के लिए निशुल्क उपलब्ध करायी गयीं। कई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने दिन भर फीवर-काउंटर, रजिस्ट्रेशन, लैब परीक्षण और काउंसलिंग बूथ चलाकर लोगों की सेवाएँ सुनिश्चित कीं।
संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र के इस पहल से ग्रामीणों को आवश्यक जांच व परामर्श एक ही छत के नीचे मिलने से सुविधा हुई — और शिविर का समुचित संचालन तथा व्यवस्थापन SSK टीम द्वारा किया गया।
मुजफ्फरनगर के ब्लॉक सदर क्षेत्र के ग्राम नियाज़ुपुरा में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा आज नि:शुल्क जनरल मिनी हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया ने फीता काटकर किया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में ART मेडिकल अधिकारी डॉ. मुजीबुर्रहमान, डॉ. रंजीत और डॉ. हर्ष विनायक सहित कई चिकित्सकों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और विभिन्न जांचें कीं। शिविर में HIV परामर्श और परीक्षण, सिफलिस जांच, हेपेटाइटिस B और C की जांच, मलेरिया, टाइफाइड, टीबी जांच, प्रसव पूर्व जांच, किशोर और किशोरियों को परामर्श, बच्चों का टीकाकरण तथा फैमिली प्लानिंग से जुड़ी सलाह जैसी सेवाएँ मुफ्त उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर मखियाली सीएचसी इंचार्ज डॉ. अन्नू चौधरी, योगेश त्यागी व उनकी पूरी टीम मौजूद रही, जबकि दिशा क्लस्टर से डीएमडीओ संदीप कुमार ने मॉनिटरिंग और सुपरविजन की जिम्मेदारी निभाई। शिविर में SSK परामर्शदाता नवीन सिंह, सचिन कौशिक, शुभम कुमार, दीपक कुमार, मोहित कुमार, शोभित कुमार, राजीव शर्मा, इबतेशाम, अंबिका सैनी सहित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने भी योगदान दिया। सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के मैनेजर साजिद अली और उनकी टीम ने शिविर की सभी व्यवस्थाएँ संभालीं।
इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को एक ही स्थान पर जांच, उपचार और परामर्श उपलब्ध कराना था, जिससे लोग समय रहते अपनी बीमारियों का पता लगा सकें और आवश्यक उपचार प्राप्त कर सकें।
0 टिप्पणियाँ