टायर पेंचर बनाने वाले की दुकान से निकला 20 फूट लंबा विशालकाय अजगर मचा हड़कंप टीम ने बामुश्किल किया रेस्क्यू

20 फूट लंबा विशालकाय अजगर मिलने पर मचा हड़कंप टीम ने बामुश्किल किया रेस्क्यू


 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 3 दिन पूर्व जहाँ एक जहरीले सांप से खेलने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी तो वही फिर से एक व्यक्ति को विशालकाय अजगर को पड़कर लोगों की भीड़ इकट्ठा करना उस समय भारी पड़ गया था जब अजगर ने अपनी मजबूत जकड़न में इस व्यक्ति के हाथ को जकड़ लिया था बस फिर क्या था लोगों की भीड़ ने बामुश्किल अजगर की जकड़न से इस युवक के हाथ को निकाला तब कहीं जाकर उसकी जान बच पाई।

इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ में किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


दरसअल रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेड़ी गांव में रविवार शाम मोनू नाम के एक व्यक्ति की टायर पंचर की दुकान में एक तकरीबन 20 फीट का विशालकाय अजगर मिलने से अफरा तफरी मच गई थी।



जिसके चलते सांप पकड़ने वाला एक प्रवीण पांचाल नाम का व्यक्ति गांव में पहुंचा था जिसने इस विशालकाय अजगर को पकड़ा था लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देखकर प्रवीण इस अजगर की जानकारी लोगों को देने लगा था।

उसी समय पकड़े गए विशालकाय अजगर ने धीरे-धीरे प्रवीण की हाथ पर अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया था और फिर देखते ही देखते इस अजगर की जकड़न से प्रवीण का हाथ लाल होकर सूज गया था जिसके चलते वहां मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से अजगर की पकड़ से प्रवीण के हाथ को निकाला था फिर कहीं जाकर प्रवीण ने इस विशालकाय अजगर को नहर के पास छोड़ दिया।



इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने ये पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।


जिसकी जानकारी देते हुए डीएफओ मुजफ्फरनगर राजीव कुमार ने बताया कि देखिए सांप अगर किसी घर में या किसी ऐसी जगह पर सार्वजनिक स्थान पर पाया जाता है तो मेरी यही सलाह है कि आम आदमी उससे दूर रहे उसकी सूचना तुरंत वन विभाग को करें हमारे पास पर्याप्त उपकरण है हमारे पास चार रेंज है चार रेंज में दो-दो सेट उपकरण के रखे हुए हैं सूचना मिलते ही हमारा स्टाफ किसी भी समय सूचना मिलते ही मेरे द्वारा स्टाफ को निर्देशित किया जाता है और मौके पर जाकर उपकरण द्वारा सांप को रेस्क्यू किया जाता है उपकरणों के माध्यम से ही जानवरों के लिए, सांप के लिए, आदमी के लिए सुरक्षित है क्योंकि हमें यह पहचान नहीं है की कौन सा सांप कितना जहरीला है तो हमें उसके पास नहीं जाना चाहिए तुरंत सूचना करें हम तुरंत मदद करते हैं देखिए अजगर सांप आमतौर पर तो जंगल में ही पाया जाता है कुछ ऐसे स्थान होते हैं जैसे नहर के किनारे की जगह में यह बड़े बिल में हो जाते हैं मसल की ताकत इसमें होती है बच्चों को इसके पास नहीं जाना चाहिए अगर यह भी कहीं दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें इसके पास जाना भी उतना ही खतरनाक है जितना जहरीले सांपों के पास होता है हालांकि इसमें जहर की मात्रा कम होती है लेकिन यह आदमी को जकड़ कर भी मार देते हैं दांत तो होते हैं पायथन के दांत होते हैं वन विभाग तुरंत एक्शन में आता है और सूचना मिलते ही हम वहां से सांप को रेस्क्यू कराते हैं बस मेरा यही कहना है कि सांप अगर दिखाई देता है तो उससे हमें दूर रहना चाहिए और  हमें सूचना करदे सांप को नहीं छोड़ना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ